Roman Reigns के WWE में सबसे बड़े ड्रीम मैच को लेकर भविष्यवाणी, जानिए कब हो सकती है भिड़ंत?

WWE में रोमन रेंस के बड़े मुकाबले को लेकर आई भविष्यवाणी (Photo: WWE.com)
WWE में रोमन रेंस के बड़े मुकाबले को लेकर आई भविष्यवाणी (Photo: WWE.com)

Roman Reigns big WWE match prediction: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के बाद सीधे SummerSlam 2024 में वापसी की थी। फैंस उनके और द रॉक के बीच में एक मैच देखना चाहते हैं। रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर ने WWE में रोमन रेंस के इस बड़े मैच को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने 2025 का समय दिया है क्योंकि उनका मानना है कि यह इस साल नवंबर के महीने में नहीं होने वाला है।

Ad

Sportskeeda के शो Smack Talk में अपने विचार रखते हुए बिल ने माना कि यह मैच इतना बड़ा है कि यह Royal Rumble के समय में हो सकता है। उनका मानना था कि नवंबर में कंपनी के सऊदी अरब वाले बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में यह नहीं होने वाला है। WWE का बिजनेस Royal Rumble सीजन के समय थोड़ा बड़ा और बेहतर हो जाता है। बिल ने कहा,

"मैं उम्मीद करूंगा कि हमें यह (रोमन रेंस vs द रॉक) जनवरी से ज्यादा आगे नहीं दिखना चाहिए, शायद Royal Rumble के समय। यह मेरा जवाब है। मुझे नहीं लगता कि यह नवंबर में होगा।"
youtube-cover
Ad

रोमन रेंस एक समय पर WWE SmackDown के USA नेटवर्क पर सीजन प्रीमियर एपिसोड का हिस्सा बनने के लिए एडवर्टाइज किए गए थे, लेकिन फिर उन्हें उससे हटा दिया गया था। इसके बाद फिर फैंस को वह तस्वीर दिखने लगी, जिसमें वह नजर आ रहे थे। ऐसे में कोई नहीं कह सकता कि वह वाकई में नजर आएंगे, या नहीं। रोमन को आखिरी बार 16 अगस्त 2024 को हुए SmackDown में देखा गया था, जहां द न्यू ब्लडलाइन ने उनकी हालत खराब कर दी थी

WWE दिग्गज The Rock ने कुछ समय पहले Roman Reigns को एक्नॉलेज किया था

रोमन रेंस WWE WrestleMania XL के सफर में एक हील थे। उस दौरान जब द रॉक वापस आए थे तो असली ट्राइबल चीफ ने पीपल्स चैंपियन से कहा था कि वह उन्हें एक्नॉलेज करें। द मोस्ट इलेक्ट्रिफाइंग मैन इन स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ने ऐसा किया भी था। वह रोमन के साथ मिलकर WrestleMania XL की नाईट 1 में एक टैग टीम मैच का हिस्सा थे।

उन्होंने इसमें कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस की टैग टीम को हराया था। इसी प्रीमियम लाइव इवेंट की नाईट 2 के मेन इवेंट में द रॉक तब नजर आए थे, जब जॉन सीना ने आकर सोलो सिकोआ को कमेंट्री टेबल पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट दिया था। यह बात और है कि जॉन को रॉक बॉटम देने के बाद उन्हें द अंडरटेकर से चोकस्लैम मिला था। यह देखना दिलचस्प होगा कि 8 अप्रैल 2024 को आखिरी बार Raw में नजर आए TKO बोर्ड मेंबर कब वापसी करते हैं और कैसे रोमन के साथ मैच लड़ते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications