Roman Reigns Big Dog Character: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE में मौजूदा समय में ट्राइबल चीफ कैरेक्टर निभा रहे हैं। फैंस को भी रोमन का यह कैरेक्टर काफी पसंद आ रहा है और रेंस कई सालों से इस गिमिक में हैं। इससे पहले ट्राइबल चीफ WWE में 'द बिग डॉग' नाम का कैरेक्टर निभाया करते थे। रोमन रेंस से हाल ही में इस जबरदस्त कैरेक्टर के बारे में पूछा गया और रेंस ने इस चीज को लेकर चौंकाने वाला बयान देते हुए बड़ा खुलासा किया। बता दें, WWE ने रोमन को बिग डॉग कैरेक्टर में बहुत बड़ा पुश देते हुए कंपनी का सबसे बड़ा बेबीफेस स्टार बनाने की कोशिश की थी।हालांकि, फैंस ने इस कैरेक्टर में रेंस को नकार दिया था।
बता दें, रोमन रेंस ने हाल ही में IGN को इंटरव्यू दिया। इस दौरान रोमन के साथ पॉल हेमन भी मौजूद थे। रेंस इस इंटरव्यू में उन्हें लेकर इंटरनेट पर शेयर किए गए मीम्स को रेटिंग देते दिखाई दिए। इस दौरान एक मीम सामने आया जिसमें लिखा था कि अगर आपने मुझे 'द बिग डॉग' के रूप में प्यार नहीं किया तो आप मुझे ट्राइबल चीफ के रूप में डिजर्व नहीं करते हैं।। रोमन रेंस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि बिग डॉग मर चुका है और इसका कोई अस्तित्व नहीं है। शायद रेंस को अपना यह कैरेक्टर पसंद नहीं था। उन्होंने कहा,
"कोई बिग डॉग नहीं है। वो मर चुका है। मुझे वो दिखता भी नहीं है। उसका कोई अस्तित्व नहीं है। यह हुआ ही नहीं था।"
WWE से गायब रोमन रेंस की SmackDown के दो एपिसोड में एंट्री का ऐलान कर दिया गया है
रोमन रेंस Royal Rumble 2025 के बाद से ही WWE टीवी से गायब हैं। अब ऐलान हुआ है कि रोमन 21 मार्च को बोलोग्ना, इटली और 28 मार्च को लंदन, इंग्लैंड में होने वाले SmackDown में नज़र आने वाले हैं। हालांकि, ब्लू ब्रांड के इन दोनों एपिसोड के आयोजन में अभी काफी समय है और उम्मीद है कि रेंस की जल्द ही टीवी पर वापसी देखने को मिलेगी। बता दें, ट्राइबल चीफ के Elimination Chamber 2025 के जरिए WWE टीवी पर वापसी की अटकलें भी सामने आ रही हैं।