Roman Reigns & OG Bloodline Future Revealed: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) से पहले असली ब्लडलाइन साथ आ गया था। रोमन रेंस, जे उसो, जिमी उसो और सैमी ज़ेन को साथ देखकर फैंस बेहद खुश हो गए थे। WarGames में इन सभी स्टार्स ने मिलकर काम किया लेकिन इसके बाद से यह ग्रुप साथ नज़र नहीं आ रहा है। रोमन रेंस ब्रेक पर हैं, वहीं जिमी उसो चोटिल हो चुके हैं। रेड ब्रांड के पिछले हफ्ते के एपिसोड में जे उसो भी हमले के चलते चोटिल हैं। इसी वजह से असली ब्लडलाइन के भविष्य पर सवाल थे और अब इनका जवाब मिल गया है।
PWNexus ने थोड़े समय पहले ही अपनी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया असली ब्लडलाइन को जल्द ही Raw का हिस्सा बनाया जा सकता है। बता दें कि असली ब्लडलाइन के दो सदस्य सैमी ज़ेन और जे उसो पहले से ही रेड ब्रांड का हिस्सा बने हुए हैं। दूसरी ओर WWE SmackDown में रोमन रेंस और जिमी उसो हैं। PWNexus की रिपोर्ट से यह संकेत मिल रहे हैं कि रोमन रेंस और जिमी उसो Raw में जा सकते हैं। यहां से फिर असली ब्लडलाइन पूरी तरह से साथ आ सकता है। असली ब्लडलाइन को जो फैंस Survivor Series WarGames के बाद भी साथ देखना चाहते थे, उनके लिए यह खुशखबरी है।
WWE Survivor Series WarGames 2024 में असली ब्लडलाइन को मिला सीएम पंक का साथ
WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम के पास सिर्फ चार सदस्य हो रहे थे, वहीं ब्रॉन्सन रीड का साथ मिलने के कारण नए ब्लडलाइन के पांच सदस्य पूरे हो गए। कोई भी असली ब्लडलाइन का साथ देने के लिए तैयार नहीं था। हालांकि, उसी समय पॉल हेमन ने वापसी की और वो अपने साथ सीएम पंक को लेकर आए, जिन्होंने WarGames मैच में असली ब्लडलाइन का साथ दिया।
WWE Survivor Series में मैच के दौरान सीएम पंक और रोमन रेंस के बीच तालमेल की कमी साफ तौर पर नज़र आई। हालांकि, बेस्ट इन द वर्ल्ड और असली ट्राइबल चीफ के मैच के दौरान ही मतभेद खत्म हुए। इसके बाद उन्होंने साथ काम करते हुए बहुत बड़ी जीत दर्ज कर ली। बाद में सीएम पंक और रोमन रेंस ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया और हैंडशेक किया।