WWE Confirmed Three Stars Injuries: WWE Survivor Series 2024 शानदार रहा। तगड़े मुकाबले देखने को मिले। मेन इवेंट में ब्लडलाइन WarGames मैच हुआ था। रोमन रेंस की टीम ने सोलो सिकोआ की टीम के ऊपर जबरदस्त जीत हासिल की। खैर ये मुकाबला तीन स्टार्स के लिए काल जैसा बन गया। उन्हें खतरनाक इंजरी का सामना करना पड़ा। हम जिमी उसो (Jimmy Uso), टांगा लोआ और ब्रॉन्सन रीड की बात कर रहे हैं। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में इनकी इंजरी को लेकर कंफर्म जानकारी WWE द्वारा दी गई।
जिमी उसो, टोंगा लोआ और ब्रॉन्सन रीड अनिश्चित काल के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं। SmackDown में माइकल कोल द्वारा इन स्टार्स के चोटिल होने की खबर की पुष्टि की। कोल ने कहा कि जिमी के पैर की उंगली टूट गई है। हालांकि, इस बात की जानकारी Survivor Series 2024 के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जे उसो ने प्रदान कर दी थी। ब्लडलाइन WarGames मैच के दौरान रीड ने केज के ऊपर से टेबल पर पड़े रोमन रेंस को सुनामी लगाया लेकिन वो खुद ही इसका शिकार हो गए थे। सीएम पंक ने रेंस को सही समय पर टेबल से हटा दिया था।
माइकल कोल ने बताया कि रीड का पैर भी टूट गया है। वो भी एक्शन से बाहर हो गए। उनकी वापसी की भी कोई समय सीमा नहीं है। वहीं टांगा लोआ की बाइसेप्स फट गई और वो भी लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं।
WWE में असली ब्लडलाइन का फ्यूचर क्या होगा?
जिमी उसो के एक्शन से बाहर होने से रोमन रेंस को झटका लगा होगा। अब असली ब्लडलाइन के फ्यूचर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पहले रिपोर्ट में कहा गया था कि रोमन रेंस और उनके साथियों का जलवा आगे भी देखने को मिलेगा लेकिन अब इसमें ग्रहण लगता दिख रहा है। रेंस जरूर चिंता में पड़ गए होंगे। WWE को भी अपने प्लान में बदलाव करना पड़ सकता है। उधर टोंगा लोआ और ब्रॉन्सन रीड की चोट से सोलो सिकोआ को भी सदमा लगा होगा। देखने वाली बात ये होगी कि वापसी के बाद रीड नई ब्लडलाइन का हिस्सा रहेंगे या नहीं।