WWE Survivor Series के बाद क्या Roman Reigns की ब्लडलाइन का होगा अंत? रिपोर्ट में खुलासा

WWE
WWE Survivor Series 2024 में होने वाला है खतरनाक मुकाबला (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Bloodline Plans Revealed: WWE में असली ब्लडलाइन का कुछ हफ्ते पहले रीयूनियन हुआ था। आगामी Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्लडलाइन WarGames मैच देखने को मिलेगा। रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम की टक्कर सोलो सिकोआ की टीम से होगी। इनकी राइवलरी को अभी तक खास अंदाज में बिल्ड किया गया है। बड़ी बात ये है कि रोमन की टीम में सीएम पंक भी होंगे। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में उन्होंने धमाकेदार एंट्री की थी। अब सवाल खड़ा हो रहा कि ये कब तक साथ रहेंगे? ये भी सोचा जा रहा है कि अगले दो महीनों में क्या होगा? इन चीजों को लेकर रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आ रही है।

सोलो सिकोआ को अपनी टीम में WarGames मैच के लिए 5वां सदस्य कुछ हफ्ते पहले मिल गया था। ब्रॉन्सन रीड ने अचानक ब्लू ब्रांड में आकर रोमन रेंस के ऊपर अटैक किया और नई ब्लडलाइन ज्वाइन की। रोमन रेंस और उनके साथियों को 5वां मेंबर नहीं मिल रहा था। उनकी काफी चिंता बढ़ने लग गई थी। पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में पॉल हेमन ने सीएम पंक की वापसी कराई। असली और नई ब्लडलाइन के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ। अंत में रोमन और पंक रिंग में जबरदस्त अंदाज में खड़े हुए नज़र आए। ये बहुत ही बढ़िया पल था।

Backstage Pass पर WrestleVotes Radio के इस हफ्ते एपिसोड में जायवोट्स और टीसी ने Survivor Series 2024 की स्टोरी पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि ब्लडलाइन सिविल वॉर के बाद क्या होने वाला है। जायवोट्स ने कहा कि असली ब्लडलाइन (रोमन रेंस, जे उसो, जिमी उसो और सैमी ज़ेन) Survivor Series के बाद भी एकसाथ आने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं बल्कि SmackDown स्टोरीलाइन होने के बावजूद नेटफ्लिक्स पर Raw के शुरूआती पार्ट में कहानी के आने की उम्मीद है।

क्या WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस की टीम की जीत होगी?

ब्लडलाइन WarGames मैच काफी रोमांचक होने वाला है। मुकाबले का अंत आसानी से होते हुए नहीं दिख रहा है। सोलो सिकोआ के पास जेकब फाटू और ब्रॉन्सन रीड के रूप में दो मजबूत सुपरस्टार्स हैं। इनसे पार पाना रोमन रेंस और उनके साथियों के लिए काफी मुश्किल होगा। अब देखना होगा कि Survivor Series 2024 में रोमन की टीम को जीत मिल पाएगी या नहीं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications