Roman Reigns: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) के नाम से हर कोई परिचित होगा। ट्राइबल चीफ के पास अभी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप है और वो लगातार शानदार काम कर रहे हैं। अब रोमन रेंस ने एक खास मैसेज फैंस दिया और खुद को सबसे बेहतर बताने की कोशिश की।इंस्टाग्राम पर रोमन रेंस ने अपनी एक वीडियो पोस्ट की। इस वीडियो में ट्राइबल चीफ अपनी नई मर्चेंडाइज प्रमोट कर रहे हैं, जिसपर 'Levels Above' लिखा हुआ है। रोमन ने वीडियो में कहा,"आपको इस बारे में पहले से ही पता होगा।"रोमन रेंस का कहने का मतलब है कि फैंस को इस बात की जानकारी है कि रोमन का लेवल अन्य लोगों के मुकाबले काफी ज्यादा ऊपर है। उन्होंने कैप्शन में भी 'Levels Above' लिखा और ट्राइबल चीफ का हैशटैग उपयोग किया।आप नीचे रोमन रेंस की यह पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE Royal Rumble 2024 में Roman Reigns की चैंपियनशिप होगी दांव परWWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में रैंडी ऑर्टन, एलए नाइट और एजे स्टाइल्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था। इस मैच के विजेता को रोमन रेंस के खिलाफ Royal Rumble 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलता। इस मैच के अंतिम मोमेंट्स में रोमन रेंस और ब्लडलाइन का दखल देखने को मिला।हील स्टार्स ने मिलकर रैंडी, नाइट और स्टाइल्स की हालत खराब की। इसी के चलते मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हुआ और रोमन को कोई एक चैलेंजर नहीं मिला। रिंगसाइड पर मौजूद निक एल्डिस को यह चीज़ बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने पॉल हेमन को बताया कि अब ट्राइबल चीफ को तीनों स्टार्स के खिलाफ टाइटल को दांव पर लगाना पड़ेगा।WWE ने थोड़े समय बाद आधिकारिक पोस्टर रिलीज करते हुए बताया कि रोमन रेंस, एलए नाइट, रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच देखने को मिलेगा। फैंस इस फैसले से काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं क्योंकि अपने लंबे टाइटल रन में पहली बार रोमन रेंस किसी फैटल 4 वे मैच में चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। देखना होगा कि यहां रेंस का प्रदर्शन कैसा रहता है। View this post on Instagram Instagram Post