Roman Reigns Reacts The Rock Heel Turn: इस साल WWE में द रॉक (The Rock) का हील टर्न देखने को मिला था। अब इस चीज़ का खुलासा हुआ है कि इस हील टर्न को लेकर रोमन रेंस (Roman Reigns) का रिएक्शन क्या था। ट्राइबल चीफ ने WWE की नई डॉक्यूमेंट्री में दिग्गज के विलन बनने को लेकर आखिरकार अपनी प्रतिक्रिया दी है।
द रॉक WrestleMania XL में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ना चाहते थे लेकिन कोडी रोड्स ने रॉक को अपना स्पॉट नहीं दिया था। इसके बाद फाइनल बॉस SmackDown के एक एपिसोड के दौरान पूरी तरह हील टर्न लेकर रोमन रेंस के ब्लडलाइन फैक्शन का हिस्सा बन गए थे। द ग्रेट वन ने कई सालों में पहली बार हील टर्न लिया था। उनका हील टर्न फैंस को काफी पंसद आया और वो WWE यूनिवर्स के बीच चर्चा का विषय बन गए थे।
WWE द्वारा हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड किए गए WrestleMania XL: Behind The Curtain डॉक्यूमेंट्री में रोमन रेंस ने द रॉक के हील टर्न को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान रोमन ने कहा,
"मुझे लगता है कि इस कैरेक्टर चेंज में ना केवल ड्वेन (द रॉक) बल्कि हम लोगों की भी रूचि थी। आप हमें सीमा को पार करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं। आपको महसूस हुआ होगा कि उनके हील टर्न की वजह से हमारे लिए कितनी आसानी हो गई। वो काफी ताकतवर हैं। यह करने के लिए आपके स्किल्स और अनुभव होना चाहिए।"
WWE में द रॉक के हील टर्न के बाद भी रोमन रेंस ट्राइबल चीफ थे
द रॉक हील टर्न लेने के बाद से ही परफॉर्मेंस के मामले में रोमन रेंस को पीछे छोड़ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि रॉक ने ब्लडलाइन का नेतृत्व करना शुरू कर दिया है। इसके बाद रोमन ने SmackDown के एक एपिसोड में रॉक को उन्हें अपने ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज करने के लिए कहा था।
यह टेंशन से भरा सैगमेंट था और अंत में पीपल्स चैंपियन ने रेंस को अपने ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज कर लिया था। याद दिला दें, WrestleMania XL नाईट 1 में द रॉक ने रोमन रेंस के साथ मिलकर टैग टीम मैच में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को हराया था। हालांकि, रॉक नाईट 2 में कोडी को रोमन से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने से नहीं रोक पाए।