WWE दिग्गज Roman Reigns को जब सिर्फ 2 फैंस के सामने करना पड़ा था परफॉर्म, चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दर्द किया बयां

WWE सुपरस्टार ने दिया खास बयान
WWE सुपरस्टार ने दिया खास बयान

Roman Reigns: WWE के अब बहुत बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) बन चुके हैं। जिस एरीना में वो जाते हैं वहां क्राउड का जमावड़ा देखने को मिलता है। फैंस के बीच वो जबरदस्त अंदाज में सुर्खियां बटोरते हैं। रेंस ने इस बार बहुत छोटे क्राउड के बीच काम करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

हाल ही में WWE दिग्गज द रॉक और रोमन रेंस, जिमी फैलन के The Tonight Show पर नज़र आए। यहां दोनों दिग्गजों ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। आप सभी को पता है कि WrestleMania 40 से पहले हुए Raw के अंतिम एपिसोड ने कई रिकॉर्ड कायम किए। इस शो का हिस्सा द रॉक और रोमन रेंस भी थे। ट्राइबल चीफ से इस रिकॉर्ड तोड़ने वाले शो का हिस्सा बनने के सफर के बारे में पूछा गया।

रेंस ने इसके बाद सभी को चौंकाते हुए ये कहा कि उनके सामने अब तक की सबसे बड़ी भीड़ दो लोगों की थी। ट्राइबल चीफ ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा,

खैर ये कहीं भी हो सकता था। हमने इसे पार्किंग लॉट, पुराने कारों की पार्किंग, या ये किसी मेले के ग्राउंड में किया हो सकता था। मैंने अब तक का सबसे हल्का शो दो लोगों के सामने किया था। ये इतना बुरा हो गया था कि मैंने लोगों से विनती की, जैसे आप क्या देखना चाहते हैं? क्या मैं बॉडीस्लैम लगाऊं? ये मेरे साथ बुरा हुआ था। लेकिन अब हम बहुत सही जगह पर हैं।

youtube-cover

WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस और द रॉक का साथ में दिखेगा जलवा

WrestleMania 40 इस बार बहुत ही शानदार होगा। बहुत लंबे समय बाद मेनिया के मंच पर द रॉक एक्शन में नज़र आएंगे। नाईट 1 में रोमन रेंस और द रॉक मिलकर सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स का सामना करेंगे। इस टैग टीम मैच में बहुत बवाल मचेगा। वहीं नाईट 2 में रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

WWE Raw के पिछले दो एपिसोड में भी द रॉक और रोमन रेंस ने बहुत बवाल मचाया। पिछले हफ्ते के शो में रॉक ने पार्किंग एरिया में कोडी रोड्स की हालत खराब कर दी थी। इस हफ्ते रेंस और रॉक ने मिलकर कोडी और सैथ रॉलिंस दोनों की धुनाई की।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications