Roman Reigns Changes Should Happen And Not: रोमन रेंस (Roman Reigns) के SummerSlam के जरिए WWE में वापसी होने की अफवाहें पूरी रेसलिंग जगत में फैल चुकी है। देखा जाए तो सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने ब्लडलाइन को टेकओवर करके रोमन के साथ दुश्मनी की शुरूआत कर दी है।
यही कारण है कि रेंस के हील के बजाए फेस के रूप में वापसी करने की अफवाहें हैं। WWE दिग्गज में वापसी के बाद इसके अलावा भी कुछ और बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस से जुड़े 2 ऐसे बदलावों का जिक्र करने वाले हैं जो होने चाहिए और 2 जो बिल्कुल नहीं होने चाहिए।
1- WWE दिग्गज रोमन रेंस से जुड़ा बदलाव नहीं होना चाहिए: नया थीम सॉन्ग नहीं देना चाहिए
रोमन रेंस ने द शील्ड टूटने के बाद भी इस फैक्शन का थीम सॉन्ग इस्तेमाल करना जारी रखा था। हालांकि, जब रोमन ने हील टर्न लिया तो उन्हें नया थीम सॉन्ग दे दिया गया। देखा जाए तो रेंस के बेबीफेस टर्न लेकर सोलो सिकोआ के खिलाफ फिउड करने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
अगर ऐसा है तो संभव है कि कंपनी रोमन रेंस के संभावित बेबीफेस कैरेक्टर के लिए कोई नया थीम सॉन्ग तैयार कर सकती है। हालांकि, रोमन का मौजूदा थीम सॉन्ग काफी शानदार है और इसे बदलने की गलती नहीं करनी चाहिए।
1- WWE दिग्गज रोमन रेंस से जुड़ा बदलाव होना चाहिए: मैचों के दौरान चीटिंग करना कम करना या पूरी तरह बंद कर देना चाहिए
रोमन रेंस 1316 दिनों तक अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रहे थे। रोमन ने अपने इस टाइटल रन के दौरान अधिकतर मैच चीटिंग के जरिए जीते थे। इस चीज़ को लेकर रेंस की काफी आलोचना भी की जाती थी। देखा जाए तो हेड ऑफ द टेबल को चीटिंग के जरिए मैच जीतते हुए कई साल हो चुके हैं।
चूंकि, रोमन रेंस WWE में अपने कैरेक्टर में थोड़े बदलाव के साथ वापसी कर सकते हैं इसलिए उनके मैच जीतने के तरीके में भी थोड़ा बदलाव होना चाहिए। यही कारण है कि रोमन को वापसी के बाद चीटिंग के जरिए मैच जीतना बंद कर देना चाहिए या फिर चीटिंग करनी कम कर देनी चाहिए।
2- WWE दिग्गज रोमन रेंस से जुड़ा बदलाव नहीं होना चाहिए: एक्नॉलेज मी बोलना बंद नहीं करना चाहिए
सोलो सिकोआ नए ब्लडलाइन के ट्राइबल चीफ बन चुके हैं। उन्होंने रोमन रेंस की तरह सभी को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहना भी शुरू कर दिया है। सोलो ने दावा किया है कि रोमन भी वापसी के बाद उन्हें एक्नॉलेज करेंगे।
चूंकि, सिकोआ को 'एक्नॉलेज मी' कहने की इजाजत दे दी गई है। यही कारण है संभव है कि कंपनी रोमन रेंस को वापसी के बाद इसका इस्तेमाल नहीं करने के लिए कह सकती है। हालांकि, रोमन के ट्राइबल चीफ कैरेक्टर को इस आइकॉनिक डायलॉग के इर्द-गिर्द ही बिल्ड किया गया है इसलिए उनसे यह नहीं छीना जाना चाहिए।
2- WWE दिग्गज रोमन रेंस से जुड़ा बदलाव होना चाहिए: कभी-कभार वीकली शोज के दौरान भी मैच लड़ना चाहिए
WWE दिग्गज रोमन रेंस कई सालों से पार्ट टाइम सुपरस्टार बने हुए हैं। इस वजह से वो केवल बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में ही मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं। देखा जाए तो रोमन ने वीकली शोज में मैच लड़ना बंद ही कर दिया है।
बता दें, रेंस ने 30 दिसंबर 2022 को हुए SmackDown के एपिसोड के बाद से ही वीकली शोज में कोई मैच नहीं लड़ा है। इस चीज़ में बदलाव होना काफी जरूरी है और रोमन रेंस को समय-समय पर SmackDown में मैच लड़कर फैंस को खुश होने का मौका देना चाहिए।