"खूबसूरत"- WWE दिग्गज की मनमोहक तस्वीरें देखकर फैंस हुए गदगद, तारीफों के बांधे पुल

Ujjaval
WWE दिग्गज सराया ने खास फोटो डाली (Photo: Saraya Instagram)
WWE दिग्गज सराया ने खास फोटो डाली (Photo: Saraya Instagram)

Fans Praising Saraya Latest Post: WWE दिग्गज पेज उर्फ सराया के नाम से हर कोई परिचित होगा। वो WWE में रहते हुए अपना नाम बनाने में सफल रही थीं और अभी वो AEW के लिए काम कर रही हैं। बता दें कि सराया इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत फोटो डालती हैं। इसी बीच फैंस द्वारा इन तस्वीरों को बहुत पसंद किया जाता है।

सराया ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर कुछ बेहतरीन फोटो डाली। इसमें वो अपनी आउटफिट दिखाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कैप्शन द्वारा बताया कि वो पहले के मुकाबले अब घर से ज्यादा बाहर निकलती हैं। सराया ने इसे न्यू ईयर रेज़ोल्यूशन बताया और कहा कि अब तक वो इसे पूरा कर रही हैं। सराया की फोटो पर फैंस के अलग-अलग कमेंट आए।

आप नीचे सराया की तस्वीरें देख सकते हैं:

WWE दिग्गज की इस मनमोहक तस्वीर को वो फीमेल फैंस ने कमेंट करके दिल जीता। उन्हें सराया की पोशाक पसंद आई और उन्होंने तारीफों के पुल बांधे। एक फैन ने लिखा, 'मुझे आउटफिट पसंद आई। यह क्यूट है।' दूसरी फैन ने लिखा, 'फिट शानदार है।' मौजूदा AEW रेसलर की इस खास फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की।

आप नीचे सराया की पोस्ट पर आए फैंस के कमेंट देख सकते हैं:

सराया की फोटो पर फैंस का कमेंट (Photo: Saraya Instagram)
सराया की फोटो पर फैंस का कमेंट (Photo: Saraya Instagram)

WWE दिग्गज सराया ने AEW में अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?

सराया पिछले कुछ साल से AEW का हिस्सा हैं। WWE के डॉक्टर्स उन्हें रेसलिंग के लिए क्लियर नहीं कर रहे थे और काफी सालों तक एक्शन से दूर रहने के बाद उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए AEW में डेब्यू किया। इसके बाद सराया बेहद सफल रहीं लेकिन कुछ महीनों से वो एक्शन से दूर हैं। बता दें कि उन्होंने ऑल एलीट रेसलिंग में अपना आखिरी मैच अक्टूबर 2024 में लड़ा था। सराया ने AEW Dynamite के 8 अक्टूबर 2024 के एपिसोड में एक फैटल 4 वे मैच में हिस्सा लिया था। इस मुकाबले में विलो नाईटइंगेल ने सराया समेत नायला रोज़ और जेमी हेयटर को हराया था। सराया को फैंस मिस कर रहे हैं और देखना होगा कि कब तक उनकी रिंग में दोबारा वापसी होती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications