WWE दिग्गज के बेटे ने कंपनी को जॉइन करने को लेकर दिया बड़ा बयान, McMahon परिवार के एक और मेंबर की होगी एंट्री?

WWE सुपरस्टार के बेटे ने कही बड़ी बात
WWE सुपरस्टार के बेटे ने कही बड़ी बात

Shane McMahon: WWE में रेसलर्स के आने का सिलसिला हमेशा से चलता रहा है। इसमें कई रेसलिंग परिवारों का लंबे समय से दखल रहा है और उससे जुड़े हुए रेसलर्स रिंग में नज़र आते रहे हैं। दिग्गज शेन मैकमैहन (Shane McMahon) के बेटे ने हाल ही में कंपनी जॉइन करने को लेकर अहम बयान दिया है।

Ad

डिक्लैन, शेन मैकमैहन के बड़े बेटे हैं और उन्होंने रिंग में आने की संभावना से इंकार नहीं किया है। वह इस समय इंडियाना के लिए फुटबॉल खेलते हैं और उनके एक स्टार प्लेयर हैं। उन्हें रेसलिंग में दिलचस्पी है और वह WrestleMania 32 में द अंडरटेकर के साथ हुए मैच में अपने पिता के साथ आए थे। उन्हें हाल ही में हुए Fastlane प्रीमियम लाइव इवेंट में फैंस के बीच बैठा देखा गया था।

शेन मैकमैहन के बेटे ने WU Online के साथ एक इंटरव्यू किया जहां उन्होंने WWE जॉइन करने को लेकर कहा,

"मैं इस संभावना को नकार नहीं रहा हूं। मैं रिंग में आना चाहूंगा लेकिन यह देखना होगा कि उस समय की कहानी कैसी है और वह मौका कैसा है। फैंस को यह पसंद आएगा और मुझे लगता है कि मैं इसमें काफी अच्छा रहूंगा। मैं इस संभावना को नकार नहीं रहा हूं। इस समय मैं सिर्फ फुटबॉल और स्कूल पर ध्यान दे रहा हूं। यह देखना होगा कि आने वाले समय में क्या होता है।"
youtube-cover
Ad

WWE में Shane McMahon को आखिरी बार WrestleMania 39 में देखा गया था

WrestleMania 39 में शेन मैकमैहन एकदम से नज़र आए थे। उन्होंने आते ही अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर द मिज़ को एक मैच के लिए चुनौती दी थी। इस मैच को चोटिल होने के कारण पूरा नहीं कर पाए थे। इसके बाद से ही शेन मैकमैहन कंपनी में नज़र नहीं आए हैं और देखना रोचक रहेगा कि एक बार फिर कंपनी में वापसी करते हैं या नहीं।

उनके बेटे डिक्लैन की बात की जाए, तो वो इस समय फुटबॉल खेल रहे हैं और वह उसमें काफी अच्छा कर रहे हैं। यह आने वाले समय की बात होगी कि डिक्लैन WWE रिंग में कब नजर आते हैं, या फिर यह सिर्फ एक कयास हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications