WWE रिंग में दोबारा नजर नहीं आएंगे दिग्गज, रिटायरमेंट की कन्फर्म, फैंस के लिए बुरी खबर

WWE में जब भी कोई रिटायर होता है तो सबको धक्का लगता है (Photo: WWE.com)
WWE में जब भी कोई रिटायर होता है तो सबको धक्का लगता है (Photo: WWE.com)

Shawn Michaels on Retirement: WWE दिग्गज शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसके दौरान उन्होंने बताया है कि क्या वह फिर से परफॉर्म करेंगे या फिर अब उनके इन-रिंग करियर का अंत हो गया है। शॉन ने तीन दशक तक फैंस को जबरदस्त एंटरटेनमेंट और एक्शन दिया है। इसमें रिंग में कभी अच्छे, तो कभी हील किरदार करना शामिल है। इसके चलते फैंस उन्हें बेहद प्यार करते हैं।

Ad

शॉन ने WrestleMania 26 में द अंडरटेकर के खिलाफ एक करियर vs स्ट्रीक नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच लड़ा था। इसमें माइकल्स की लाख कोशिशों के बावजूद भी वह टेकर को नहीं हरा पाए थे और उन्हें रिटायर होना पड़ा था। इसको हारने के बाद उन्होंने रिंग से दूरी बना ली थी। ऐसा नहीं है कि वह उसके बाद से हमेशा ही रिटायर्ड रहे क्योंकि Crown Jewel 2018 में वह रिंग में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे।

द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन के मेंबर्स द अंडरटेकर और केन के खिलाफ DX मेंबर ट्रिपल एच की मदद करने लिए शॉन रिटायरमेंट से बाहर आए थे, और जीत भी गए थे। इसके खराब प्रदर्शन के बाद वह कभी रिंग में मैच लड़ने नहीं आए। अब उनकी दोबारा रिंग में वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर आई है। शॉन अब WWE NXT को संभालते हैं और Halloween Havoc 2024 से पहले Penn Live के साथ बातचीत का हिस्सा थे। यहां उनसे रिटायरमेंट को लेकर बात की गई। शॉन ने कहा

"जी हां, मैं अब रिंग में अपना काम पूरा कर चुका हूं। जी हां, बिल्कुल। मैं अब सीन्स के पीछे रहकर बेहद अच्छा महसूस करता हूं।"
youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज Shawn Michaels के Crown Jewel 2018 मैच के और कौन से साथी इस समय रिटायर्ड हैं?

WWE Crown Jewel 2018 में शॉन माइकल्स के साथ ट्रिपल एच, द अंडरटेकर और केन थे। यह तीनों ही अब रेसलिंग रिंग से दूर हो चुके हैं। ट्रिपल एच ने WrestleMania 38 में रिटायरमेंट ले ली थी। दरअसल, ट्रिपल एच को इस इवेंट से कुछ महीने पहले दिल से जुड़ी हुई दिक्कत हुई थी जिसके चलते उन्होंने रिटायरमेंट ले ली थी। द अंडरटेकर ने अपनी डॉक्यूमेंट्री The Last Ride के आखिरी एपिसोड में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। वह WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के साथ एक बोनयार्ड मैच का हिस्सा थे, जहां उन्हें जीत मिली थी। केन ने भले रिटायरमेंट शब्द ना कहा हो लेकिन वह इस बात को मान चुके हैं कि अब वह वापस नहीं आएंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications