WWE Raw ऑफ-एयर होने के बाद दिखा अनोखा नजारा, हार से दुखी दिग्गज के ऊपर फैंस ने दिखाया सम्मान, देखें वीडियो

WWE
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ शानदार मैच (Photo: WWE.com)

Sheamus Disappointed After RAW Goes off Air: WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre), शेमस (Sheamus) और इल्या ड्रैगूनोव के बीच Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाइंग मुकाबला हुआ था। मैच बहुत तगड़ा रहा और अंत में ड्रू ने दिग्गज शेमस को पिन करते हुए जीत हासिल की। खैर शेमस हार के बाद निराश दिखाई दिए।

Ad

मैकइंटायर, शेमस और इल्या ने मेन इवेंट में फैंस को एक क्लासिक मैच दिया। तीनों स्टार्स ने अपना दम दिखाया। इस मुकाबले में लुडविग काइजर की जगह इल्या ने ली थी। काइजर को पिछले हफ्ते इंजरी आ गई थी। इल्या का इस मैच में होना सही साबित हुआ क्योंकि उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता।

मैकइंटायर जीत के बाद बैकस्टेज जाने लगे लेकिन रिंगसाइड में शेमस काफी निराश नज़र आए। उनका म्यूजिक हिट हुआ और फिर वो फैंस के पास गए। फैंस ने उनके प्रति सम्मान दिखाया। शेमस ने भी फैंस से हाथ मिलाया। Raw ऑफ-एयर होने के बाद सामने आए वीडियो में शेमस बहुत ही दुखी नज़र आ रहे हैं। आप उनकी इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

Ad

पिछले चार या पांच सालों में शेमस को जो सम्मान फैंस द्वारा मिला है वो देखने लायक है। उन्हें फैंस की शानदार प्रतिक्रियाएं मिलती हैं। सभी मैचों में उनका तगड़ा प्रदर्शन रहता है। फैंस का समर्थन भी उन्हें जबरदस्त अंदाज में मिलता है। शेमस इस समय ज्यादातर यंग स्टार्स को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। उनकी वजह से रोस्टर में मौजूद अन्य रेसलर्स को काफी फायदा पहुंचता है।

WWE Money in the Bank 2024 लैडर मैच में मच सकता है बवाल

Money in the Bank 2024 का आयोजन 7 जुलाई को होगा। इस शो में होने वाले लैडर मैच में काफी मजा आएगा। छह सुपरस्टार्स के बीच रिंग में घमासान देखने को मिलेगा। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर, कार्मेलो हेज, एंड्राडे, चैड गेबल, जे उसो और एलए नाइट हिस्सा लेंगे।

मैकइंटायर के पास इस बार ब्रीफकेस हासिल करने का बड़ा मौका होगा। हालांकि, सीएम पंक उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। दो हफ्ते पहले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ड्रू ने पंक का बुरा हाल किया था। पंक अब लैडर मैच में आकर ड्रू का ध्यान भटका सकते हैं। इस चीज से ड्रू को सतर्क रहना होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications