WWE दिग्गज ने Raw में टाइटल डिफेंस से पहले मौजूदा चैंपियन पर कसा तंज, एडिट की गई तस्वीर पर लिखा मजेदार कमेंट

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Gunther: WWE Raw में इस हफ्ते गुंथर (Gunther) अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को चैड गेबल के खिलाफ डिफेंड करेंगे। मुकाबले से पहले 12 बार के WWE चैंपियन शेमस (Sheamus) ने गुंथर के ऊपर तंज कसा है।

WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द रिंग जनरल और द सेल्टिक वॉरियर दो बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। एक बार सिंगल्स मुकाबले में, और एक बार ट्रिपल थ्रेट मैच में, जिसमें ड्रू मैकइंटायर भी शामिल थे। भले ही गुंथर दोनों मैचों में विजयी रहे, लेकिन शेमस और मैकइंटायर को उनके कठिन प्रदर्शन के लिए बहुत प्रशंसा मिली।

हाल ही में, रेसल फीचर्स ने ट्विटर पर शेमस और गुंथर के बीच हुए सिंगल्स मुकाबले की कुछ तस्वीरें एक कैप्शन के साथ पोस्ट कीं, जिसमें उन्होंने मैच की गुणवत्ता की प्रशंसा की। शेमस ने पोस्ट पर तुरंत ध्यान दिया। उन्होंने इम्पीरियम के लीडर की एक एडिट की गई तस्वीर पर कमेंट किया और संकेत दिया कि गुंथर को उनके साथ बैंगर मैचों की याद आती है।

शेमस पहले ही तीन बार WWE चैंपियनशिप, एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, तीन बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और पांच बार टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं। हालांकि उन्हें अभी तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना बाकी है।

WWE Raw में होगा धमाकेदार मैच

गुंथर की इस समय चैड गेबल के साथ जबरदस्त राइवलरी चल रही है। गेबल एक बार काउंट आउट के जरिए गुंथर को हरा चुके हैं। इस वजह से ही टाइटल में बदलाव नहीं हुआ। अब दोनों रेड ब्रांड के इस सप्ताह के एपिसोड में फिर से आमने-सामने होने के लिए तैयार हैं।

हाल ही में Story Time with Dutch Mantell के एक एपिसोड में मेंटल ने कहा कि गेबल को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीतनी चाहिए। हालांकि कई दिग्गजों का कहना है कि गेबल को अब चैंपियन बनना चाहिए। गेबल पिछले कुछ समय से अच्छा काम कर रहे हैं। फैंस भी उन्हें खास अंदाज में सपोर्ट करते हैं। रिंग में उनके मूव्स बहुत ही तगड़े रहते हैं। एक बात तो तय है कि गेबल को फ्यूचर में कंपनी द्वारा तगड़ा पुश दिया जाएगा। वैसे फिलहाल सभी की नजरें Raw के एपिसोड पर होंगी। देखना होगा कि गुंथर को इस बार गेबल हरा पाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications