WWE दिग्गज ने WrestleMania 39 में CM Punk के संभावित मैच को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान

..
क्या WrestleMania 39 में वापसी करेंगे सीएम पंक
क्या WrestleMania 39 में वापसी करेंगे सीएम पंक

WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया 39 (WrestleMania) अगले साल कैलिफोर्निया के सोफी स्टेडियम में 1 और 2 अप्रैल (भारत में 2 और 3) को आयोजित होगा। कंपनी शो ऑफ शोज के लिए कुछ बड़े मैचों की प्लानिंग कर रही है। पूर्व WWE रेफरी जिमी कॉर्डर्स (Jimmy Korderas) ने हाल ही में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) की संभावित वापसी और WWE दिग्गज के साथ ड्रीम मैच के बारे में बात की है।

Ad

द स्ट्रेट ऐज सुपरस्टार के नाम से पहचाने जाने वाले सीएम पंक को 'Brawl Out' की घटना के बाद AEW के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था। मौजूदा AEW सोर्स ने यह पुष्टि की है कि सीएम पंक अब टोनी खान के प्रमोशन (AEW) का हिस्सा नहीं हैं। इसी बीच यह खबर भी आई है कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन साल के सबसे बड़े स्टेज में फिर से एक बार इन-रिंग एक्शन में दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने WrestleMania 38 में केविन ओवेंस के साथ हुए मैच के लिए खुशी जाहिर की है।

Wrestling Inc के साथ बात करते हुए जिमी कॉर्डर्स ने WrestleMania में सीएम पंक और स्टीव ऑस्टिन के मैच के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं।

"यह बहुत ही दिलचस्प हो सकता है जब दोनों एक साथ काम करें क्योंकि दोनों ही बड़े स्टार हैं। मुझे इस बात की बहुत जिज्ञासा है कि वो (कंपनी) इस मैच को किस तरह आगे बढ़ाएंगे।"
Ad

जिमी कार्डर्स ने सीएम पंक की WWE में वापसी पर बात की

सीएम पंक साल 2014 में WWE छोड़कर चले गए थे। पिछले साल AEW Rampage में उन्होंने फिर से एक बार रेसलिंग रिंग में कदम रखा था। जिमी कॉर्डर्स ने बताया कि वो (पंक) आज भी इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में से एक हैं और उनकी WWE में वापसी शानदार हो सकती है। उन्होंने कहा,

"यह दिलचस्प हो सकता है क्योंकि व्यक्तिगत तौर पर मेरे और पंक के बीच में कोई भी इशू नहीं हैं, उन्होंने मुझे हमेशा ही सम्मान दिया है। पंक के बारे में एक सोच है कि उनके बैकस्टेज में संबंध अच्छे नहीं रहते। अगर वो सोचते हैं कि वो इस परिस्थिति के साथ आगे बढ़ सकते हैं और वो एक एग्रीमेंट बना ले हैं कि वो चीजों को बिगाड़ेंगे नहीं तो यह जबरदस्त हो सकता है। हालांकि, यह सबकुछ पंक पर निर्भर करता है।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications