Roman Reigns, John Cena समेत बड़े WWE स्टार्स को लेकर धमाकेदार ऐलान, नए शो का बनेंगे हिस्सा

Ujjaval
दिग्गज के शो में रोमन रेंस-जॉन सीना आएंगे नज़र (Photo: WWE.com)
दिग्गज के शो में रोमन रेंस-जॉन सीना आएंगे नज़र (Photo: WWE.com)

New Show Guests Roman Reigns Others: WWE दिग्गज स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) को रेसलिंग जगत में काफी सम्मान दिया जाता है और उन्हें बेहद पसंद किया जाता है। उन्होंने WWE में अथॉरिटी के रूप में काफी समय तक काम किया। कुछ समय पहले ही यह ऐलान हुआ था कि मैकमैहन का एक नया शो आएगा, जिसका नाम Stephanie's Places है। अब इसपर आने वाले गेस्ट का नाम सामने आ गया है, जिसमें रोमन रेंस और जॉन सीना समेत कई बड़े स्टार्स हैं।

Ad

Stephanie's Places शो के ऐलान के बाद फैंस के मन में सवाल था कि यह शो कब, कहां और कैसे देख पाएंगे। इसके साथ ही मैकमैहन के इस नए शो के गेस्ट की लिस्ट भी सभी को जाननी थी। बता दें कि 26 मार्च 2025 को पहला एपिसोड प्रीमियर होने वाला है और यह Hulu पर प्रसारित होगा। इसमें मैकमैहन और उनके गेस्ट अमेरिका की अलग-अलग जगहों पर घूमेंगे।

Stephanie's Places का एक नया ट्रेलर सामने आया है और इसमें कई सारे गेस्ट के नाम का खुलासा हो गया है। यह बात भी सामने आ गई है कि कौन सा गेस्ट कब नज़र आने वाला है। इसमें रोमन रेंस, सीएम पंक, अंडरटेकर, ट्रिपल एच और जॉन सीना जैसे दिग्गज नाम भी मौजूद हैं। नीचे पूरी लिस्ट दी गई है:

  • 26 मार्च 2025: सीएम पंक
  • 2 अप्रैल 2025: कोडी रोड्स
  • 9 अप्रैल 2025: रिया रिप्ली
  • 16 अप्रैल 2025: स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
  • 23 अप्रैल 2025: शार्लेट फ्लेयर
  • 30 अप्रैल 2025: रोमन रेंस
  • 7 मई 2025: पैट मैकेफी
  • 14 मई 2025: द अंडरटेकर
  • 21 मई 2025: ट्रिपल एच
  • 28 मई 2025: जॉन सीना
Ad

स्टैफनी मैकमैहन क्या अभी WWE में किसी पोजिशन पर हैं?

स्टैफनी मैकमैहन के पिता विंस मैकमैहन कुछ सालों पहले तक WWE के चेयरमैन थे। अब वो इस पद से हट चुके हैं और रिटायर हो चुके हैं। मैकमैहन ने कंपनी सेल कर दिया और अब यह TKO के अंतर्गत आती है। अब ट्रिपल एच कंपनी को कंट्रोल कर रहे हैं और उनकी पत्नी स्टैफनी मैकमैहन के WWE में पोजिशन को लेकर सवाल थे। SummerSlam 2024 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच ने बताया था कि स्टैफनी मौजूदा समय में WWE में किसी भी पद पर नहीं हैं। इसके बावजूद कई बार उनकी WWE टीवी पर अपीयरेंस देखने को मिलती आई है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications