AEW Revolution में WWE Hall of Famer ने लड़ा करियर का आखिरी मैच, हजारों फैंस के सामने दिग्गजों को हराते हुए कहा रिंग को अलविदा

Ujjaval
AEW Revolution में स्टिंग का रिटायरमेंट मैच देखने को मिला
AEW Revolution में स्टिंग का रिटायरमेंट मैच देखने को मिला

Sting: AEW Revolution 2024 इवेंट काफी सफल साबित हुआ। इस शो को WWE Hall of Famer स्टिंग (Sting) के रिटायरमेंट मैच के इर्द-गिर्द तैयार किया गया था। मेन इवेंट में स्टिंग का मुकाबला देखने को मिला और उन्होंने धमाकेदार अंदाज में आखिर अपने ऐतिहासिक करियर का अंत करते हुए रिंग को अलविदा कहा।

स्टिंग ने काफी महीनों पहले ही बता दिया था कि AEW Revolution में वो रिटायर होंगे। जबरदस्त बिल्डअप के बाद आखिर स्टिंग का रिटायरमेंट मैच देखने को मिला। वो डार्बी एलिन के साथ मिलकर यंग बक्स के खिलाफ अपनी AEW टैग टीम चैंपियनशिप को दांव पर लगाते हुए नज़र आए। असल में यह एक टोर्नेडो टैग टीम मैच था।

स्टिंग के दोनों बेटों ने शुरुआत में काफी अहम किरदार निभाया। वो स्टिंग की तरह ड्रेस होकर आए और उन्हें ट्रिब्यूट दिया। स्टिंग और डार्बी के रिंग में आते ही मैच शुरू हुआ और बवाल मचा। बाद में यंग बक्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। वो फैंस के बीच से लड़ते हुए स्टेज एरिया तक चले गए। यहां यंग बक्स ने स्टिंग को टेबल पर पटक दिया।

बाद में डार्बी एलिन ने टेबल पर रखे ग्लास पर डाइव लगाई। मैट जैक्सन हट गए और इसी के चलते डार्बी ही उसपर गिर गए। पूर्व TNT चैंपियन की पीठ से काफी ज्यादा खून निकलने लगा। स्टिंग ने रिंग में वापसी की और यहां बक्स ने उन्हें टेबल पर पटक दिया और फिर ग्लास की शीट में धक्का दे दिया। इसके बाद ऐसा लगा कि अब WWE Hall of Famer के लिए खड़ा होना मुश्किल रहेगा।

यंग बक्स ने लगातार स्टिंग पर जबरदस्त मूव लगाए लेकिन दिग्गज हार ही नहीं मान रहे थे। बीच में द एलीट के सदस्यों ने रिक फ्लेयर और रिकी स्टीमबोट पर भी अटैक कर दिया। स्टिंग और डार्बी ने काफी संघर्ष के बाद अंत में वापसी की। पहले मैट जैक्सन पर डार्बी ने अपना फिनिशर लगाया और फिर स्टिंग ने अपना स्कॉर्पियन डेथ लॉक लगाते हुए जीत दर्ज की। उन्होंने इसी के साथ चैंपियनशिप रिटेन की।

AEW Revolution 2024 के बाद Sting ने कट किया भावुक प्रोमो

AEW Revolution में मैच के बाद स्टिंग और डार्बी एलिन ने जीत को सेलिब्रेट किया। डार्बी ने फैंस को स्टिंग के लिए चीयर करने के लिए कहा। WWE Hall of Famer ने एक भावुक प्रोमो कट करते हुए सभी फैंस और डार्बी एलिन को धन्यवाद कहा। उन्होंने फैंस को अलविदा कहा और शो का अंत हुआ। स्टिंग ने 1985 में करियर की शुरुआत की थी और आखिर उनके लगभग 4 दशक लंबे करियर का अंत हुआ।

Quick Links