Stone Cold Steve Austin Reacts John Cena Heel Turn: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में जॉन सीना (John Cena) के हील टर्न ने फैंस को चौंका दिया। वो द रॉक के साथ जुड़ गए और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को धोखा दिया। इसपर अब एक दिग्गज स्टार ने बयान दिया है और अपने WrestleMania स्टेटस पर भी कुछ हिंट दिए हैं।
The Schmo को थोड़े समय पहले ही स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उनसे जॉन सीना के ऐतिहासिक हील टर्न के बारे में सवाल किया। ऑस्टिन ने बताया कि सीना का हील टर्न होना ही था। इसी बीच स्टोन कोल्ड ने कहा कि सीना का यह हील टर्न उन्हें और बड़ा बेबीफेस भी बना सकता है। ऑस्टिन ने WrestleMania 41 के लिए भी उत्साह दिखाया। उन्होंने कहा,
“यह (जॉन सीना का हील टर्न) तो होना ही था। आखिर ऐसा हो गया। इसी वजह से यह देखना रोचक रहेगा कि लोग उन्हें हील के तौर पर स्वीकार करते हैं, या फिर वो उन्होंने खुद को ज्यादा बड़ा बेबीफेस बना लिया है। कुछ भी हो लेकिन उन्होंने WrestleMania के लिए शानदार बिल्डअप की शुरुआत कर दी है। हर साल वो (WWE) कुछ ऐसा ही करते हैं। इस साल शो का आयोजन लास वेगास में होने वाला है। इसी वजह यह काफी शानदार रहने वाला है।"
इंटरव्यूअर ने इसी बीच स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से पूछा कि वो WrestleMania में WWE चैंपियन कोडी रोड्स की मदद करेंगे, या नहीं। ऑस्टिन ने बताया कि अभी तो वो किसी से संपर्क में नहीं हैं लेकिन आगे जाकर कुछ भी हो सकता है। उन्होंने रोड्स की मदद करने की संभावनाओं को नकारा नहीं है। स्टीव ऑस्टिन ने कहा,
“मैं अभी किसी के भी साथ संपर्क में नहीं हूं। इसी वजह से मुझे लगता है कि कुछ भी हो सकता है।"
आप नीचे स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का इंटरव्यू देख सकते हैं:
WrestleMania 41 में होगा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए धमाकेदार मैच
जॉन सीना ने मेंस Elimination Chamber मैच जीता था और इसी के चलते अब उन्हें WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिलेगा। सीना ने अमेरिकन नाईटमेयर को धोखा देकर उनके साथ स्टोरी भी शुरू कर दी है। सीना के पास WrestleMania में संभावित तौर पर द रॉक का साथ होगा। ऐसे में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन अगर कोडी रोड्स की मदद करने के लिए आते हैं, तो चीजें रोचक हो जाएंगी।