WWE Legend Health Update: रेसलिंग की दुनिया में WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) का बहुत बड़ा नाम है। जब भी वो रिंग में आते हैं तो उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन मिलता है। आए दिन वो किसी ने किसी चीज से चर्चा में रहते हैं। इस बार सोशल मीडिया में उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर चौंकाने वाला अपडेट दिया है। ऑस्टिन ने खुलासा किया है कि उनकी बड़ी सर्जरी हुई है। इस खबर को जानने के बाद जरूर फैंस की चिंता बढ़ गई होगी।
WrestleMania 38 फैंस के लिए बहुत खास रहा था। इस मेगा शो में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का जलवा देखने को मिला था। नाईट 1 के मेन इवेंट में उन्होंने केविन ओवेंस के खिलाफ नो होल्ड्स बार्ड मैच लड़ा था। जबरदस्त मुकाबले में उन्होंने जीत हासिल की थी। नाईट 2 में भी उन्होंने आकर विंस मैकमैहन, ऑस्टिन थ्योरी और पैट मैकेफी की हालत खराब की थी। उनकी वजह से कंपनी को बिजनेस में बहुत फायदा हुआ था।
ऑस्टिन ने इंस्टाग्राम में अपनी हेल्थ को लेकर एक दुखद खबर दी। उन्होंने बताया कि सात हफ्ते पहले उनके घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी। ऑस्टिन ने कहा कि वो अगले साल तक पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। दिग्गज के अनुसार,
मैं घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के सात हफ्ते बाद पोस्ट कर रहा हूं। मेरा लेफ्ट घुटना अंतिम स्थिति में था। मैं सालों से इसकी सर्जरी को टालने में लगा हुआ था। एक्स-रे से पता चल रहा है कि अब धीरे-धीरे सबकुछ ठीक हो रहा है। मैं अपने सभी डॉक्टर्स को धन्यवाद देता हूं।
क्या WWE WrestleMania 41 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की होगी एंट्री?
WrestleMania 41 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। हाल ही में उन्होंने Unlikely with Adrain Hernandez को दिए गए इंटरव्यू में इस बात पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा था,
WrestleMania 41 वेगस में होने वाला है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस साल वहां पर रहूंगा। अगर कोडी रोड्स को मदद चाहिए तो मैं वहां आ सकता हूं।
WrestleMania 41 में अगर स्टीव ऑस्टिन आ गए तो फिर ये फैंस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज होगा। ट्रिपल एच और उनकी टीम जरूर ऑस्टिन की बुकिंग के बारे में सोच सकती है। ऑस्टिन ने रिंग में आकर WWE फैंस को सरप्राइज देना चाहिए।