John Cena: रेसलिंग दिग्गज टेड डीबियासी (Ted Dibiase) ने जॉन सीना (John Cena) को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्हें शुरुआत में जॉन के अंदर एक टॉप स्टार नहीं दिख रहा था। उन्हें नहीं मालूम था कि कंपनी उनमें ऐसा क्या देख रही है, जो वह नहीं देख पा रहे हैं। टेड ने यह बात अपनी पॉडकास्ट में साझा की है।
Everybody's Got A Pod के हालिया एपिसोड में बात करते हुए टेड ने कहा कि जब वह 2004 में कंपनी में आए, तो वह क्रिएटिव टीम में कई लोगों के साथ काम कर रहे थे। उस दौरान कंपनी को जॉन सीना में जो दिखाई देता था, वह उन्हें दिखाई नहीं पड़ता था। टेड ने कहा कि कंपनी जॉन को पुश दे रही थी, जो उन्हें समझ नहीं आ रहा था। डीबियासी ने जॉन को बधाई भी दी क्योंकि 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने उन्हें गलत साबित कर दिया है। उन्होंने कहा,
"जॉन सीना काफी बढ़िया इंसान हैं। मैं उनमें वह नहीं देख सका, जो अन्य लोग देख पा रहे थे। इससे जॉन पर कोई गलत असर नहीं पड़ता है लेकिन यह बताता है कि मैं उस तरह से चीजों को नहीं देख पा रहा था, जैसे WWE देख रही थी। मैं उन्हें पसंद करता था, लेकिन अगर आप कहें कि मैं यह सोचता था कि 'वह एक बड़े स्टार बन जाएंगे' तो ऐसा बिल्कुल नहीं था।"
WWE सुपरस्टार John Cena ने हाल में LA Knight के साथ काम किया है
जॉन सीना ने जब से वापसी की है, वह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने एलए नाइट के साथ एक टैग टीम बनाकर Fastlane में काम किया और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में उनका सामना जिमी उसो और सोलो सिकोआ के साथ हुआ था। मैच में उन्होंने अपने साथी को आगे बढ़ने के मौके दिए। सीना और नाइट ने यहां बड़ी जीत भी दर्ज की।
SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में जॉन सीना ने शुरुआत और अंत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। वह रोमन रेंस के साथ ओपनिंग सैगमेंट में थे। वहीं SmackDown के अंत में जॉन तब रिंग में आए थे, जब जिमी उसो ने सोलो सिकोआ और एलए नाइट के बीच हो रहे मेन इवेंट में दखल देने का प्रयास किया था। वह इसके बाद सोलो सिकोआ से लड़ते हुए बैकस्टेज चले गए थे।