'वो शायद दोबारा कभी रिंग में नहीं उतरेंगे' - WWE दिग्गज ने 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन के फ्यूचर को लेकर अपडेट देते हुए फैंस को दिया झटका

randy orton return update
रैंडी ऑर्टन के रिटर्न पर बड़ा अपडेट सामने आया

WWE: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) मई 2022 में आई कमर में चोट के बाद से ही ब्रेक पर चल रहे हैं। ऐसी कई खबरें सामने आती रही हैं कि द वाइपर की चोट काफी गंभीर है, इसलिए रेसलिंग रिंग में कदम रखने के लिए उन्हें लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है। अब WWE हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने कहा है कि ऑर्टन शायद दोबारा कभी रेसलिंग नहीं कर पाएंगे।

The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर टेडी लॉन्ग ने कहा है कि रैंडी ऑर्टन पिछले कुछ सालों से एक फैमिली मैन बन गए हैं। उन्होंने कहा:

"ये बात सही है कि रैंडी ऑर्टन को जल्दी गुस्सा आ जाता है, लेकिन कुछ समय पहले मैंने उन्हें देखा तो पता चला कि वो एक फैमिली मैन बन चुके हैं। मुझे अब उनमें पहले की तरह गुस्सैल रवैया नज़र नहीं आता। मुझे लगता है कि उन्होंने धैर्य रखना सीख लिया है और इस जीवन का महत्व अच्छे से समझ चुके हैं। काफी लोगों के खून में रेसलिंग समाई होती है और उन्हें रिंग में उतरना पसंद है, लेकिन मुझे लगता है कि ऑर्टन समझदारी भरा फैसला लेंगे। अगर डॉक्टरों ने उन्हें रेसलिंग करने से मना किया है तो वो शायद उन्हीं की बात मानेंगे।"

youtube-cover

Randy Orton का WWE कॉन्ट्रैक्ट बहुत शानदार है?

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रैंडी ऑर्टन WWE इतिहास के सबसे सफल, लोकप्रिय और सम्मानित रेसलर्स में से एक हैं और मौजूदा समय में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। इसलिए ये भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं कि ऑर्टन को बहुत शानदार कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ है।

It's absolutely crazy how we could see Randy Orton & Edge retire soon. Time flies so much.My childhood villains. https://t.co/zKJznn7zRI

एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पिछले कई सालों से सालाना साढ़े 3 से 4 मिलियन डॉलर्स कमा रहे हैं। उनकी कमाई काफी रही है, इसलिए वो रिटायर होकर अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच माय 2022 में लड़ा, जहां उनकी और मैट रिडल की टीम को द उसोज़ के खिलाफ Raw टैग टीम टाइटल्स हारने पड़े थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment