WWE दिग्गज ने Cody Rhodes के भविष्य पर दिया बड़ा बयान, Randy Orton के मुकाबले पर भी रखे विचार

Cody Rhodes, Randy Orton, WWE
निराश बैठे कोडी रोड्स और एंट्री करते हुए रैंडी ऑर्टन (Photos: WWE.com)

Teddy Long Comments Cody Rhodes Future: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में जॉन सीना के हाथों हार गए थे। अब कोडी के भविष्य को लेकर दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उसके ही दौरान रैंडी ऑर्टन के होने वाले मुकाबले पर भी अपने विचार रखे हैं, वहीं रोड्स के लिए आने वाले संभावित मुकाबले को लेकर भी एक राय दी है।

Ad

टेडी लॉन्ग ने हाल में Sportskeeda WrestleBinge के The Wrestling Time Machine शो में उपस्थिति दर्ज कराई। यहां पर उन्होंने रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच को लेकर बात की। इसमें उन्होंने रैंडी को तारीफ के काबिल बताया और उन्हें एक बढ़िया विरोधी कहा। उनका मानना था कि कोडी रोड्स को आने वाले समय में एक रीमैच मिलना चाहिए। टेडी लॉन्ग ने अपनी बात रखते हुए कहा,

"मैं उसी चीज को याद कर रहा था, क्योंकि मेरे पास Netflix नहीं है। रैंडी ऑर्टन बिल्कुल वह इंसान हैं, जो कि उनके (जॉन सीना) सामने खड़े हो सकते हैं। आप समझ रहे हैं ना कि मैं क्या कर रहा हूं? मेरा मतलब है कि वह दोनों बेहद अच्छे मैच करेंगे। इसलिए आप जानते हैं कि मुझे कुछ नहीं मालूम। मुझे लगा था कि कोडी रोड्स को एक रीमैच का मौका मिलेगा।"
youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania 41 के बाद Raw में नई स्टोरी शुरू हुई थी

जॉन सीना ने WrestleMania 41 के बाद Raw में जिस तरह का प्रोमो कट किया, उसके चलते रैंडी ऑर्टन ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को RKO मूव हिट कर दी थी। इन दोनों के बीच इसी वजह से SmackDown में भी जबरदस्त सैगमेंट हुआ, जहां जॉन के हमले से उबरकर रैंडी ने उनपर अपना सिग्नेचर मूव लगा दिया।

इन दोनों के बीच 10 मई 2025 को होने वाले Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट में एक टाइटल मैच बुक हो चुका है। अब देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में यह स्टोरी कैसे और मजेदार बनती है। यह भी देखना होगा कि क्या कोडी रोड्स वापस आकर अपने मेंटर को जीत दिलाने का प्रयास करते हैं, या फिर हमें इंतजार करना होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications