WWE WrestleMania 39 के बाद Brock Lesnar द्वारा Cody Rhodes के ऊपर जानलेवा अटैक करने के कारण का खुलासा दिग्गज ने किया

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी खास प्रतिक्रिया

Teddy Long: WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने इस बार बड़ा बयान दिया है। दो हफ्ते पहले कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के ऊपर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने अटैक किया था। अब इसे लेकर लॉन्ग ने अपना बयान दिया है।

WrestleMania 39 के बाद Raw का पहला एपिसोड गजब का रहा था। मेन इवेंट में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मैच ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के साथ तय किया गया था। मैच शुरू होने से पहले ही अचानक लैसनर ने कोडी के ऊपर अटैक कर दिया था। इसके बाद मैच नहीं हो पाया। ब्रॉक ने 7 मिनट से ज्यादा देर तक कोडी के ऊपर हमला किया था और उनकी हालत खराब कर दी थी।

Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए टेडी लॉन्ग ने कहा,

ब्रॉक लैसनर द्वारा कोडी रोड्स के ऊपर अटैक करने का कारण बनता है। कोडी को मजबूत बेबीफेस दिखाने के लिए ये किया गया। कंपनी भी अब लैसनर को बड़े हील के तौर पर दिखाना चाहती है। तो उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। एक हील के रूप में लैसनर की ये अच्छी वापसी थी। इससे कोडी को भी फायदा होगा।

youtube-cover

WWE Raw में होगी ब्रॉक लैसनर की धमाकेदार एंट्री

कोडी रोड्स ने पिछले हफ्ते Raw में शानदार प्रोमो दिया था। Backlash इवेंट में मैच के लिए उन्होंने ब्रॉक को चुनौती दी। अब इस हफ्ते ब्रॉक आकर उनकी इस चुनौती का जवाब देंगे। दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान हो सकता है। इस राइवलरी में फैंस को बहुत मजा आएगा।

Backlash में अगर मैच होगा तो वो भी तगड़ा होगा। कोडी को लैसनर के खिलाफ बहुत मुश्किल होगी। हालांकि लैसनर के साथ मैच लड़कर कोडी को ही आगे फायदा होगा। इसके बाद उन्हें रोमन रेंस के साथ रीमैच मिल सकता है। WrestleMania 39 में कोडी रोड्स का मुकाबला रोमन रेंस के साथ हुआ था। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मुकाबले में कोडी को हार का सामना करना पड़ा था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment