Teddy Long: WWE के पूर्व जनरल मैनेजर और हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को लेकर बड़ा बयान दिया है। ऑर्टन इस समय इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं। मई के बाद से वो एक्शन में नज़र नहीं आए। लगातार उनकी वापसी की खबरें सामने आ रही है।
WWE SmackDown में उनका अंतिम मुकाबला हुआ था। मैट रिडल के साथ मिलकर द उसोज़ का सामना उन्होंने किया था। उनके बैक में दिक्कत इसके बाद आ गई थी। सर्जरी से उन्हें गुजरना पड़ा था। वो वापसी कब करेंगे इसके बारे में अभी कुछ नहीं पता है।
WWE हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग का खास बयान सामने आया
हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि WWE जल्द से जल्द उनकी वापसी कराना चाहता है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि इंजरी के बावजूद WWE को भरोसा है कि जल्दी वो वापसी कर लेंगे। Sportskeeda Wrestling से बात करते हुए टेडी लॉन्ग ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
रैंडी ऑर्टन मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैंने और रैंडी ने बहुत अच्छा टाइम साथ में व्यतीत किया है। मुझे लगता है कि रैंडी अच्छा निर्णय लेंगे। WWE में कर्ट एंगल और ऐज जैसे सुपरस्टार है जिन्होंने खतरनाक इंजरी के बावजूद वापसी की थी। किसी ने सोचा नहीं था कि ये वापसी कर पाएंगे। डॉक्टर ने इन्हें कहा था कि अगर वो रिंग में वापसी करेंगे तो फिर खतरनाक हो सकता है। इसके बावजूद इन्होंने पूरी तरह सही होने के बाद वापसी की। रैंडी को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही वापसी करनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि ऑर्टन सही चीजें करेंगे। अगर उनसे डॉक्टर कहेंगे कि रिंग में नहीं जाना चाहिए तो उन्हें ये काम करना चाहिए। मैं उन्हें इस बात की सलाह दूंगा।
अब देखना होगा कि ऑर्टन की वापसी WWE रिंग में कब होगी। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगले साल मेंस रंबल मैच में उनकी वापसी हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फिर फैंस के लिए ये बड़ा सरप्राइज होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।