WWE: WWE हमेशा ही इंडिया को एक बड़े मार्केट के रूप में देखता आया है। इसी वजह से जिंदर महल (Jinder Mahal) कुछ समय के लिए WWE चैंपियन भी रहे थे। जिंदर महल भारतीय मूल के हैं। हालांकि, अब जिंदर महल बहुत ज्यादा इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आ रहे हैं। वो अब एक मैनेजर के रूप में नज़र आ रहे हैं। उनके इस नए रोल को लेकर टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये रोल जिंदर को और ज्यादा सूट करता है।
हाल ही में उन्होंने Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जिंदर महल के रोल को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि मैनेज का नया रोल उनके लिए परफेक्ट है। उन्होंने भारतीय सुपरस्टार के नए किरदार को लेकर कहा,
"मुझे लगता है कि जिंदर महल उस चीज़ को नहीं कर पा रहे थे, जिसकी उम्मीद की जा रही थी की। मुझे लगता है कि वो एक अच्छे हील थे। वो इस समय मैनेजर के रूप में नज़र आ रहे हैं। ये एक मुश्किल काम है। मुझे उनका नया अंदाज पसंद आ रहा है।"
उन्होंने आगे कहा,
"मुझे लगता है कि जिंदर महल एक मैनेजर के रूप में अच्छा कर सकते हैं। जैसा पहले मैंने कहा कि वो रिंग में सेफ वर्कर हैं लेकिन ये चीज़ उनके लिए काम नहीं कर रही थी। जब वो हिंदी में बात करेंगे और पगड़ी बांधकर आएंगे, तो ये चीज़ उनके लिए काम कर सकती है। उन्हें फैंस की तरफ से हीट मिलेगी। वो इस समय बेहतर स्पॉट पर हैं।"
2017 में WWE ने Jinder Mahal को दिया था बड़ा पुश
WWE ने 2017 में जिंदर महल को एक बड़ा पुश दिया था। इस दौरान WWE ने उन्हें रैंडी ऑर्टन के साथ वर्ल्ड टाइटल स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया था। इस स्टोरीलाइन में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि, WWE का ये प्रयोग कुछ ज्यादा सफल नहीं हुआ था, जिसके बाद जिंदर महल अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप हार गए थे। चैंपियनशिप हारने के बाद WWE ने उन्हें मिड कार्ड डिवीजन में शामिल कर दिया था। हालांकि, अब उन्हें टीवी टाइम तक नहीं मिल रहा है।