"The Great Khali के साथ यात्रा करने पर मुझे होटल और कार सर्विस फ्री में मिलती थी" - WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा 

भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली रिटायर हो चुके हैं
भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली रिटायर हो चुके हैं

The Great Khali: टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने हाल ही में खुलासा किया कि वो WWE में अपने करियर के दौरान होटल और कार सर्विस का फ्री में इस्तेमाल करने के लिए भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली (The Great Khali) के साथ यात्रा किया करते थे। बता दें, द ग्रेट खली साल 2006 से लेकर 2014 तक WWE का हिस्सा रहे थे। द ग्रेट ने WWE में जायंट मॉन्स्टर के रूप में डेब्यू किया था और अपने करियर में आगे चलकर वो फनी कैरेक्टर निभाते हुए भी नज़र आए थे।

youtube-cover

द ग्रेट खली ने अपने WWE करियर का ज्यादातर वक्त SmackDown में बिताया था और उस वक्त टेडी लॉन्ग इस ब्रांड के ऑन-स्क्रीन मैनेजर हुआ करते थे। टेडी लॉन्ग ने हाल ही में Sportskeeda के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर होस्ट माइक डेविस से द ग्रेट खली के साथ यात्रा करने को लेकर बात की। इस दौरान टेडी लॉन्ग ने कहा-

"वो (द ग्रेट खली) महान इंसान हैं। मुझे उनके साथ यात्रा करके काफी मजा आया था। मेरे द ग्रेट खली के साथ यात्रा करने के पीछे बड़ा कारण था। ऑफिस उनके लिए कार के लिए पैसे चुकाती थी, और कोई उनके साथ यात्रा करता था तो वो आपके होटल के लिए भी पैसे देती थी। इसलिए मुझे फ्री होटल और फ्री रेंटल कार मिली थी।"

टेडी लॉन्ग WWE द्वारा निक एल्डिस को साइन करते हुए देखना चाहते हैं

Wrestling Time Machine के पिछले एपिसोड में टेडी लॉन्ग ने WWE द्वारा निक एल्डिस को साइन करने की इच्छा जाहिर की थी। टेडी लॉन्ग की माने तो निक एल्डिस ने जिस रेसलिंग कंपनी में भी काम किया, उनमें से किसी भी कंपनी में उनके टैलेंट का ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया था। टेडी लॉन्ग ने कहा-

"मैंने यह निक एल्डिस के बारे में हमेशा कहा हैै। वो अच्छे इंसान हैं। मैंने अफवाहें सुनी थी कि WWE उन्हें साइन करने को लेकर इच्छुक है। मुझे उम्मीद है कि उन्हें WWE में जाने का मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि जहां वो रहे हैं, NWA, हर जगह उनका बेकार तरीके से इस्तेमाल किया गया है। मैंने उनके साथ काम किया है, वो रिंग में अपना 100 प्रतिशत देते हैं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि उन्हें मौका मिलेगा।"

रिपोर्ट्स की माने तो निक एल्डिस इस हफ्ते Raw में मौजूद थे जहां वो संभावित प्रोड्यूसर रोल के लिए ट्रायआउट दे रहे थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now