WWE दिग्गज The Great Khali ने अपनी बेटी को पीठ पर बिठाकर लगाए पुश अप्स, इंस्टाग्राम पर शेयर किया मजेदार वीडियो

द ग्रेट खली इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं
द ग्रेट खली इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं

WWE दिग्गज द ग्रेट खली (The Great Khali) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो अक्सर ही अपने निजी जिंदगी से जुड़ी चीज़ें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। खासकर, द ग्रेट खली इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और वो इसी प्लेटफार्म पर वीडियो शेयर करते रहते हैं। बता दें, द ग्रेट खली ने हाल ही में एक और मजेदार वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में वो अपनी बेटी के साथ वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो में द ग्रेट खली ने अपनी बेटी को पीठ पर बिठा रखा है और वो पुश अप्स लगाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, द ग्रेट खली की बेटी इस वीडियो में काफी खुश दिखाई दे रही हैं और बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब द ग्रेट खली ने अपनी बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर कोई वीडियो शेयर किया हो बल्कि वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं। हाल ही में भी खली ने अपनी बेटी के साथ होली खेलते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

देखा जाए तो द ग्रेट खली को WWE से रिटायर हुए काफी समय बीत चुका है लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से अभी भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। यही नहीं, द ग्रेट खली द्वारा इंस्टाग्राम पर किये गए पोस्ट्स में फैंस मजेदार कमेंट करते रहते हैं।

WWE दिग्गज द ग्रेट खली अभी भी जिम में कड़ी मेहनत करते हैं

द ग्रेट खली को रिटायर हुए काफी समय बीत चुका है लेकिन वो अभी भी खुद को शेप में बनाए रखने के लिए जिम में कड़ी मेहनत करते हैं। इसके अलावा द ग्रेट खली ने CWE नाम की रेसलिंग एकेडमी भी खोल रखी है और इस एकेडमी में ट्रेनिंग ले चुके कई रेसलर्स को WWE में कम्पीट करने का मौका मिल चुका है।

बता दें, द ग्रेट खली WWE में आखिरी बार Battleground 2017 में एक्शन में दिखाई दिए थे और इस इवेंट के दौरान वापसी करते हुए खली ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद की थी। बता दें, पिछले साल WWE ने द ग्रेट खली को सम्मान देते हुए उन्हें हॉल ऑफ फेम में जगह दी थी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now