The Miz: WWE दिग्गज द मिज़ (The Miz) ने काफी समय से कंपनी में कोई सिंगल्स चैंपियनशिप नहीं जीती है। रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड के साथ उनका फेस टर्न हुआ है। अब उनके पास इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए नया चैलेंजर बनने का मौका है। मिज़ ने हाल ही में दोबारा चैंपियन बनने का दावा किया।Raw के अगले एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड, रिकोशे, द मिज़ और आईवार के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिलेगा। इस मैच के विजेता को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए गुंथर के खिलाफ भविष्य में मैच मिलेगा। इस मैच के लिए फैंस बहुत उत्साहित नज़र आ रहे हैं औब मिज़ ने इसे हाइप किया है।द मिज़ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर Raw में होने वाले नंबर 1 कंटेंडर्स मैच का पोस्ट शेयर किया। उन्होंने मैच को हाइप करते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियशिप को वापस लेने की बात कही। आपको बता दें कि मिज़ इतिहास के सबसे महान आईसी चैंपियंस में से एक हैं और अब उन्हें टाइटल के लिए चैलेंजर बनने से पहले कंटेंडर्स मैच जीतना होगा।आप नीचे द मिज़ की इंस्टाग्राम पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के आखिरी एपिसोड में Gunther और The Miz के बीच सैगमेंट देखने को मिला थाRaw के आखिरी एपिसोड में मिज़ टीवी सैगमेंट में द मिज़ ने स्पेशल गेस्ट के रूप में गुंथर को बुलाया। मौजूदा आईसी चैंपियन नहीं आए और इम्पीरियम फैक्शन के सदस्य जियोवानी विंची & लुडविग काइजर ने एंट्री की। उन्होंने द मिज़ का मजाक बनाया और बाद में मिज़ ने उनके बीच अनबन लाने की कोशिश की। गुंथर ने एंट्री की और उन्होंने मिज़ का मजाक बनाया।दोनों के बीच बहस हुई और बाद में गुंथर ने मिज़ को रिंग से बाहर जाने के लिए कहा। मिज़ ने उनपर हमला किया और गुंथर ने अपने साथियों की मदद से पूर्व WWE चैंपियन पर जानलेवा हमला किया। उनके दिग्गज की हालत खराब करते हुए उन्हें चेतावी दे दी। मिज़ का इसी के साथ बेबीफेस टर्न हो गया और वो मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के साथ दुश्मनी का हिस्सा बन गए। देखना होगा कि मिज़ का WWE में यह बेबीफेस रन किस तरह का रहता है। View this post on Instagram Instagram Post