"सभी को धन्यवाद"- WWE दिग्गज The Rock ने Roman Reigns के साथ बड़े शो पर नज़र आने के बाद कैरेक्टर ब्रेक करते हुए दिया बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक ने कैरेक्टर ब्रेक किया
WWE दिग्गज द रॉक ने कैरेक्टर ब्रेक किया

The Rock: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) एक टैग टीम मैच का हिस्सा होंगे। वो नाईट 1 के मेन इवेंट में साथ आकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना करेंगे। ग्रेट वन अभी टॉप हील के रूप में नज़र आ रहे हैं। इसी बीच द रॉक ने सोशल मीडिया पर आकर कैरेक्टर ब्रेक किया और यह देखकर फैंस थोड़े हैरान रह गए।

थोड़े समय पहले ही रोमन रेंस और द रॉक The Tonight Show with Jimmy Fallon पर नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने कई शानदार मोमेंट साझा किए थे। अब द रॉक ने इस शो पर अपने भाई के साथ जाने को लेकर बात की। उन्होंने कैरेक्टर ब्रेक करते हुए फैंस को धन्यवाद कहा। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार और फैंस के प्रति आभार भी व्यक्त किया। द रॉक जिस तरह का कैरेक्टर अभी निभा रहे हैं, ऐसे में उनका फैंस को शुक्रिया कहना चौंकाने वाली चीज़ है। उन्होंने कहा,

"जिमी फैलन के शो पर मेरे कजिन रोमन रेंस के साथ शानदार पल शेयर करना मेरी बकेट लिस्ट में से एक था। हम ऐतिहासिक WrestleMania वीकेंड की ओर बढ़ रहे हैं। उन सभी लोगों को धन्यवाद जो हमारे साथ बने हुए हैं। हमारे परिवार और हमेशा की तरह फैंस को ढेर सारा सम्मान और आभार।"

आप नीचे द रॉक की इंस्टाग्राम पोस्ट देख सकते हैं:

WWE Hall of Famer को लगता है कि द रॉक और रोमन रेंस को WrestleMania XL में जीत मिलेगी

Sportskeeda के The Wrestling Time Machine शो पर Hall of Famer टेडी लॉन्ग ने द रॉक और रोमन रेंस की कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस पर टैग टीम मैच में जीत की संभावना जताई। उन्होंने कहा,

"मुझे इस बारे में सही मायने में नहीं पता है। मुझे लगता है कि यहां शायद कोई विजेता नहीं निकलेगा। अंत में किसी तरह का दखल हो सकता है। मुझे यह भी लगता है कि अगर किसी एक को विजेता बनाया जाता है, तो फिर वो द रॉक और उनके पार्टनर (रोमन रेंस) होंगे। वो यह मैच जीत सकते हैं। मुझे यह भी लगता है कि कोई नहीं जीतने वाला है क्योंकि इस एंगल के साथ आप SummerSlam तक स्टोरीलाइन लेकर जा सकते हैं। मुझे लगता है कि किसी तरह का दखल देखने को मिल सकता है। अगर WWE ने किसी टीम को विनर बनाने के बारे में सोच लिया है, तो फिर वो जरूर द रॉक की टीम होगी।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications