The Rock: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड के मेन इवेंट में द रॉक (The Rock) & रोमन रेंस (Roman Reigns) का सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) & कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान ब्लडलाइन मेंबर्स और बेबीफेस स्टार्स एक-दूसरे को जमकर तंज कसते हुए दिखाई दिए थे। रॉक ने इस सैगमेंट में कोडी को कुछ ऐसी भी बातें बोली थीं जो कि उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी।
दिवंगत सुपरस्टार ब्रॉडी ली उर्फ ल्यूक हार्पर की वाइफ अमांडा हुबेर को भी पीपल्स चैंपियन की बातें पसंद नहीं आईं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दिग्गज पर निशाना साधा था। अब एक WWE सुपरस्टार ने अमांडा को इस चीज़ का जवाब दिया है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि द रॉक की बेटी और NXT की जनरल मैनेजर ऐवा हैं। बता दें, रॉक ने कोडी रोड्स के अपने भाई डस्टिन से 20 साल छोटे होने की वजह से उनका मजाक उड़ाया था।
अमांडा हुबेर ने द ग्रेट वन पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पहली बेटी ऐवा (22) के दूसरी और तीसरी बेटी जैस्मिन जॉनसन (8) & टियाना जॉनसन (5) के उम्र में भी बड़ा अंतर है। ऐवा को यह चीज़ बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने X पर एक Gif शेयर करते हुए अमांडा को बेवकूफ बताया। वहीं, ब्रॉडी ली की वाइफ ने इसके जवाब में द रॉक का एक Gif शेयर करके कहा कि यह सच नहीं है।
WWE सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस & कोडी रोड्स ने WrestleMania 40 के लिए द रॉक का चैलेंज स्वीकार कर लिया है
द रॉक ने पिछले हफ्ते SmackDown में सैथ रॉलिंस & कोडी रोड्स को WrestleMania 40 में टैग टीम मैच का चैलेंज दिया था। सैथ & कोडी इसी चैलेंज का जवाब देने के लिए ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में नज़र आए थे। मेन इवेंट में हुए इस सैगमेंट के दौरान रॉलिंस ने WrestleMania XL में टैग टीम मैच लड़ने का चैलेंज स्वीकार कर लिया था।
अब WWE ने इस साल शोज ऑफ शोज के Night 1 के लिए रोमन रेंस & द रॉक vs सैथ रॉलिंस & कोडी रोड्स मैच को ऑफिशियल कर दिया है। अगर कोडी & सैथ यह मैच हार जाते हैं तो रोड्स के WrestleMania XL Night 2 में रोमन के खिलाफ होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्लडलाइन मेंबर्स को दखल देने की इजाजत मिल जाएगी।