WWE: ड्वेन "द रॉक" जॉनसन (Dwayne "The Rock" Johnson) आज दुनिया की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं, लेकिन उनके इस सफर की शुरुआत WWE में हुई थी। 1996 में WWE को जॉइन किया और 2000 के दशक में दाखिल होने से पहले वो एक बेहद पॉपुलर प्रो रेसलर बन चुके थे।इस दौरान वो WWE चैंपियन बने, द अंडरटेकर और रिक फ्लेयर समेत कई महान रेसलर्स के साथ काम किया और कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की। उन्होंने साल 2004 में फिल्मी करियर में आगे बढ़ने के कारण WWE छोड़ने का कठिन फैसला लिया था। ये बहुत बड़ा रिस्क था, क्योंकि वो भी नहीं जानते थे कि उनका ये फैसला कितना सही साबित होगा।We fixed the VFX shot of the Scorpion King from the Mummy Returns. Top row is the original, bottom row is our take. How do you guys think we did? What do you think @TheRock would think? pic.twitter.com/XJnFiYkmrm— Corridor (@CorridorDigital) July 12, 2019उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2001 में 'The Mummy Returns' नाम की फिल्म के साथ हुई थी, जिसमें उन्होंने स्कॉर्पियन किंग नामक किरदार निभाया था। उसके बाद वो ढेरों फिल्मों में काम कर चुके हैं, इसलिए इस आर्टिकल में आइए डालते हैं द रॉक के फिल्मी करियर पर एक नजर।Watch and enjoy 🎥👇🏾And for those of you around the 🌍 that has experienced the Jungle Cruise attraction at the parks — you know the skipper’s PUNs are magical gold 😉✨Enjoy the movie in theaters and in your livings on @disneyplus 🍿🚢💀🌴#ThePUNSlinger https://t.co/yDsRGfIzlB— Dwayne Johnson (@TheRock) August 10, 2021WWE दिग्गज The Rock के फिल्मी करियर पर एक नज़रद ममी रिटर्न्स - 2001 में रिलीज़ हुईलॉन्गशॉट - 2001द स्कॉर्पियन किंग - 2002द रनडाउन - 2003वॉकिंग टॉल - 2004बी कूल - 2005डूम - 2005साउथलैंड टेल्स - 2006ग्रिडिरोन गैंग - 2006द गेम प्लान - 2007गेट स्मार्ट - 2008रेस टू विच माउंटेन - 2009प्लेनेट 51 - 2009टूथ फेयरी - 2010द अदर गाएज़ - 2010फास्टर - 2010फास्ट फाइव - 2011जर्नी 2: द मिस्टीरियस आईलैंड - 2012स्निच - 2013जी.आई जो: रिटेलिएशन - 2013पेन & गेन - 2013फास्ट एंड फ्यूरियस 6 - 2013एंपायर स्टेट - 2013हरक्यूलीस - 2014फ्यूरियस 7 - 2015सैन एंड्रेयस - 2015सेंट्रल इंटेलिजेंस - 2016मोएना - 2016द फेट ऑफ द फ्यूरियस - 2017बेवॉच - 2017जुमांजी: वेलकम टू द जंगल - 2017रैम्पेज - 2018स्काईस्क्रैपर - 2018फाइटिंग विद माय फैमिली - 2019हॉब्स & शॉ - 2019जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल - 2019जंगल क्रूज़ - 2021फ्री गाय- 2021द रेड नोटिस - 2021ब्लैक एडम - 2022आपको बता दें कि दिग्गज द रॉक की फिल्में सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी जबरदस्त कमाई करती हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रॉक की फ्यूरियस 7 ने भारत में 108 करोड़ रुपये की कमाई थी। उनकी अगली फिल्म रेड 1, जिसकी अगली साल रिलीज होने की उम्मीद है।