The Rock Made Heartbreaking Announcement: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते द रॉक (The Rock) ने एंट्री की। इसके बाद से वो चर्चा में चल रहे हैं। कोडी रोड्स से उन्होंने कुछ चौंकाने वाली बाते कहीं। रॉक ने कोडी से कहा कि उन्हें उनकी आत्मा चाहिए। इसके बाद कोडी ही नहीं बल्कि फैंस भी कंफ्यूज हो गए। द ग्रेट वन ने एक बार फिर अपने एक्शन से सभी को हैरान कर दिया। खैर मौजूदा समय में वो शोक में डूब गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक दुखद खबर साझा की। दिग्गज ने बताया कि उनके पालतू डॉग का निधन हो गया है। टूटे दिल से उन्होंने अपने करीबी को अलविदा कहा है।SmackDown में द रॉक ने आकर फैंस को सरप्राइज दिया। इसके बाद उन्होंने कोडी रोड्स की तारीफ कर उन्हें बुलाया। कोडी के साथ पहले रॉक ने मित्रता दिखाई लेकिन बाद में उनकी हालत खराब कर दी। द ग्रेट वन ने कोडी से कहा कि वो उन्हें उनका चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने रोड्स की आत्मा की मांग कर दी। ये बात सुनने के बात मौजूदा चैंपियन के होश उड़ गए थे। उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया कि दिग्गज ने उनसे ऐसा क्या कह दिया।द फाइनल बॉस ने इस बार अपने डॉग के निधन के बारे में जानकारी प्रदान की और कुछ शब्द साझा किए। उन्हें बहुत बड़ा झटका इस बार लगा है। रॉक ने भावुक होकर कहा,मैं इस नुकसान से काफी टूट चुका हूं। हम हमारी पूरी फैमिली को उसके द्वारा दिए गए प्यार के लिए काफी आभारी हैं। इतने आभारी हैं कि उन्हें लंबे समय तक कष्ठ नहीं सहना पड़ा क्योंकि वो चुपचाप से रात में चले गए। View this post on Instagram Instagram PostWWE Elimination Chamber 2025 में नज़र आएंगे द रॉकElimination Chamber का आयोजन 1 मार्च को कनाडा में होने वाला है। द रॉक ने कहा है कि वो वहां पर आकर कोडी रोड्स से जवाब लेंगे। इसका मतलब है कि रोड्स के पास अब ज्यादा समय नहीं है। देखना होगा कि वो रॉक द्वारा दिए गए ऑफर को स्वीकार करेंगे या नहीं। वैसे देखा जाए तो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन इस समय चारों तरफ से मुसीबतों में घिरे हुए हैं।