The Rock New Look: WWE Elimination Chamber 2025 में द रॉक (The Rock) ने अपने एक बड़े कदम से रेसलिंग की दुनिया को हिला दिया था। हैरान करने वाली बात ये है कि तब से वो WWE रिंग में नज़र नहीं आए हैं। फैंस ने सोचा था कि WrestleMania 41 में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच होने वाले मैच में वो आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फैंस अब उनका इंतजार करते हुए थक गए हैं। रॉक का अब नया लुक सामने आ गया है, जिसमें उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है। Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने मेंस चैंबर मैच जीता। इसके बाद द रॉक ने आकर कोडी रोड्स को दिए गए ऑफर के बारे में पूछा। रोड्स ने रॉक को अपनी आत्मा बेचने से मना कर दिया। इसके बाद रॉक के इशारे पर सीना ने कोडी के ऊपर हील टर्न ले लिया। रिंग में इस दौरान ट्रेविस स्कॉट भी थे। सीना ने कोडी का बुरा हाल कर दिया। इसके बाद लगा था कि सीना और कोडी की राइवलरी के दौरान रॉक रिंग में आएंगे लेकिन ये नहीं हो पाया। पिछले साल द रॉक ने The Smashing Machine पर काम करना शुरू कियाा था। पूर्व MMA फाइटर मार्क केर की बायोपिक की शूटिंग में उन्होंने वक्त गुजारा। अब इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है। वीडियो में द रॉक को पहचानना मुश्किल लग रहा है। रॉक केज के अंदर एक खतरनाक फाइटर के रूप में दिखाई दे रहे हैं। इस मूवी में एमिली ब्लंट भी हैं। रॉक के ये फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होने वाली है। View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 41 में जॉन सीना बने चैंपियन WrestleMania 41 में कोडी रोड्स ने जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ। अंत में सीना ने कोडी को चीटिंग से हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया। सीना ने कोडी को लो-ब्लो लगाया और फिर टाइटल से उनके ऊपर हमला किया। सीना ने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीता है। वो रिक फ्लेयर से आगे निकल गए हैं। अब उनके रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी के लिए भी मुश्किल होगा। View this post on Instagram Instagram Post