WWE दिग्गज Rock का अनोखा लुक हुआ लीक, खास फिल्म के दूसरे पार्ट में आएंगे नज़र, देखें तस्वीर

WWE दिग्गज द रॉक फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द रॉक फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं (Photo: WWE.com)

The Rock New Film Look Leaked: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) को रेसलिंग फैंस ने बैड ब्लड (Bad Blood 2024) के अंतिम पलों में देखा था। उसके बाद से वह टीवी और किसी भी रेसलिंग स्टोरीलाइन से दूर हैं। अब एक तस्वीर से इस बात का खुलासा हुआ है कि वह रिंग के बाहर कहां पर फैंस का मनोरंजन करने वाले हैं। रॉक ने कई साल पहले रिंग से दूरी बनाकर हॉलीवुड के कैमरे से नजदीकी बना ली थी। वह अपने इस प्रयास में खासे सफल और लोकप्रिय हुए तथा उनके काम को पसंद करने वाले दोनों ही बिजनेस में मौजूद हैं और इसमें कमी नहीं आई है।

द रॉक को हाल में Moana फिल्म के लाइव एक्शन रीमेक के सेट पर देखा गया था। द फाइनल बॉस इस फिल्म में मावी नाम का किरदार करते हैं। एनिमेटेड Moana फिल्म पहली बार 23 नवंबर 2016 को यूनाइटेड स्टेट्स में रिलीज हुई थी। इसको फैंस का बहुत प्यार मिला था। द पीपल्स चैंपियन को कई बार इस किरदार के वीडियो बनाने की रिक्वेस्ट अपने फैंस से मिलती रहती है और वह इसको पूरा करते हैं तथा कई बार इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते हैं। इस फिल्म का सीक्वल Moana 2 है जो 27 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाला है।

अब इस फिल्म का लाइव एक्शन रीमेक बनना शुरू हो गया है और द ग्रेट वन इसके ही सेट पर हाल में फैंस को दिखाई दिए थे। यह फिल्म इस समय 10 जुलाई 2026 को रिलीज किए जाने के लिए निर्धारित है। Moana 2 में द रॉक अपने मावी नाम के किरदार को ही निभाने वाले हैं। उनकी शूटिंग की लीक हुई फोटो सामने आई है।

आप नीचे यह देख सकते हैं:

WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड के वीडियो प्रोमो में नजर आए द रॉक

द रॉक फैंस के साथ ही हर बिजनेस के लिए खास हैं। WWE अगले साल Raw को दस सालों के लिए Netflix पर शिफ्ट करने वाला है। अब इसके 6 जनवरी 2025 वाले डेब्यू एपिसोड से जुड़ा हुआ वीडियो प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें रोमन रेंस और जॉन सीना के अलावा द रॉक भी दिखाई दे रहे हैं। अब इसके बाद यह तो तय है कि द ग्रेट वन भी इस खास एपिसोड का हिस्सा हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications