The Rock Injury Update: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) को The Smashing Machine की शूटिंग के दौरान एल्बो में इंजरी आ गई थी। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर इस चीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होने खुलासा किया है कि उनकी इंजरी बहुत जल्द ठीक हो जाएगी। WrestleMania XL के बाद हुए Raw के पहले एपिसोड में अंतिम बार द रॉक नज़र आए थे। वहां पर उनका सामना कोडी रोड्स से हुआ था। रॉक ने कहा था कि वो बहुत जल्द कोडी के लिए वापसी करेंगे। रॉक ने अपने कड़े तेवर दिखाकर सभी को इस दौरान चौंका दिया था।द रॉक ने इस बार इंस्टाग्राम पर अपनी इंजर्ड कोहनी की तस्वीर साझा की। उन्होंने बताया कि उनकी बर्सा थैली फट गई है और इससे ज्यादा कोई डैमेज नहीं हुआ है। रॉक ने कहा, कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। बर्सा थैली फटी हुई है, जो कि अंत में ठीक हो जाएगी। मेरी हालत बहुत खराब थी। और हमेशा की तरह दर्द और टकीला। काम में वापसी हो गई है। आपके प्यार के लिए धन्यवाद। View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania XL में इस साल द रॉक ने बहुत अच्छा काम किया था। कोडी रोड्स के साथ उन्होंने जो काम किया वो बहुत ही जबरदस्त था। नाईट 1 में उन्होंने रोमन रेंस के साथ मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का मुकाबला किया था। रोमन और रॉक ने जीत हासिल की थी। नाईट 2 में रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रोड्स के खिलाफ डिफेंड की थी। इस मैच में भी रॉक ने एंट्री कर जॉन सीना की हालत खराब की थी। हालांकि, वो अंत में रेंस को हार से नहीं बचा पाए थे। WWE रिंग में द रॉक की कब होगी वापसी?द रॉक आने वाले समय में जरूर WWE रिंग में वापसी करेंगे। कोडी रोड्स के खिलाफ उनका वन-ऑन-वन मुकाबला जरूर होगा। फैंस इन दोनों के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रॉक कह चुके हैं कि वो अब कोडी का सामना करने के लिए ही वापसी करेंगे। WWE ने जरूर उनके लिए कुछ ना कुछ खास प्लान बनाया होगा। देखना होगा कि कब वो वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हैं। View this post on Instagram Instagram Post