The Rock: WWE WrestleMania XL में द रॉक (The Rock) ने जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता था। अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि मेनिया में परफॉर्म करने के बाद वो कैसा महसूस कर रहे हैं।
WrestleMania XL में द रॉक ने रोमन रेंस के साथ मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना किया था। इस मैच में रॉक और रेंस ने जीत हासिल की थी। दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं नाईट 2 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच हुए टाइटल मैच के दौरान भी द रॉक नज़र आए थे। उन्होंने जॉन सीना को रॉक बॉटम लगाया था। हालांकि, द अंडरटेकर ने आकर उनकी हालत चोकस्लैम से खराब कर दी थी।
द रॉक ने साल 2016 के बाद WWE रिंग में मैच लड़ा था। अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की। द ग्रेट वन ने अब अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेनिया में मुकाबले के दौरान उन्हें चोट लगी थी लेकिन सौभाग्य से वो इस चीज से जूझे नहीं। द फाइनल बॉस ने कहा,
रेसलिंग रिंग से MMA केज तक। मेरे पीछे WrestleMania के साथ साल 2024 का मेरा दूसरा ट्रेनिंग कैंप शुरू हो रहा है। अगली भूमिका के लिए मैं इसकी शुरूआत कर रहा हूं। अपनी अगली फिल्म The Smashing Machine के लिए अब काम कर रहा हूं। मेरा शरीर मेनिया की वजह से अकड़ गया था। कोई इंजरी नहीं है और बहुत अच्छा अब महसूस कर रहा हूं। आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं। कल से मेरा MMA वर्कआउट शुरू हो रहा है। MMA एक अलग तरह की चीज है और मुझे इसके लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी।
WWE रिंग में द रॉक की वापसी कब होगी?
WrestleMania XL के बाद Raw के पहले एपिसोड में द रॉक अंतिम बार नज़र आए थे। कोडी रोड्स से उनका सामना हुआ था। द रॉक ने बताया था कि वो अब कुछ समय के लिए रिंग में नज़र नहीं आएंगे। उन्होंने ये जरूर कहा कि वो बहुत जल्द वापसी कर रोड्स का सामना करेंगे। एक बात तो तय है कि फ्यूचर में कोडी और द रॉक के बीच वन-ऑन-वन मुकाबला जरूर होगा।