Bray Wyatt के निधन से इमोशनल हुए WWE दिग्गज The Rock, फोटो शेयर कर लिखा खास नोट

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

The Rock: WWE यूनिवर्स और पूरे रेसलिंग बिजनेस में आज एक दुखद घटना घटी जब यह घोषणा की गई कि सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) का 36 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण खबर के बाद सोशल मीडिया पर बहुत श्रद्धांजलियां साझा की गईं, जिनमें हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक और WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) भी शामिल हैं।

एक लंबे ट्वीट में, द रॉक ने वायट के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और इस बात पर जोर दिया कि वह कितने प्रतिभाशाली रेसलर थे। इसके अलावा रॉक ने रेसलिंग के दिग्गज टेरी फंक का भी अपनी पोस्ट में जिक्र किया, जिनका कल ही 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

ब्रे वायट के निधन की खबर से मैं बहुत दुखी हूं। उनके और रोटुंडा परिवार के लिए मेरे मन में हमेशा बहुत सम्मान और प्यार रहा है। रिंग वर्क में उनकी उपस्थिति, प्रोमो और WWE यूनिवर्स के साथ जुड़ाव बहुत पसंद आया। बहुत अनोखा, अच्छा और अलग कैरेक्टर, जो है प्रो रेसलिंग की दुनिया में निर्माण करना कठिन है। कल टेरी फंक और आज ब्रे। इस कठिन, हृदयविदारक समय के दौरान रोटुंडा परिवार और फंक परिवार को मेरा प्यार।

वायट और रॉक दोनों कभी भी एक सिंगल्स मैच में आमने-सामने नहीं हुए थे, लेकिन उन्होंने WrestleMania 32 में रिंग में एक यादगार पल साथ में साझा किया था।

WWE में ब्रे वायट ने बहुत नाम कमाया

ब्रे वायट ने साल 2009 में WWE के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, उनका करियर एक दशक से अधिक का था। वायट का कैरेक्टर बहुत अलग था। उनकी तुलना हमेशा द अंडरटेकर से की जाती थी। कुछ दिग्गजों के साथ भी उनकी राइवलरी रही। फैंस ने हमेशा वायट को सपोर्ट किया। जब उन्हें रिलीज किया गया था तब फैंस बहुत गुस्सा हुए थे। फैंस ने उनकी वापसी के चैंट्स भी शोज में लगाए थे।

कंपनी के साथ अपने समय में वायट दो बार वर्ल्ड चैंपियन रहे, उन्होंने WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों हासिल की थी। हालांकि वायट की सबसे बड़ी उपलब्धियां और खेल मनोरंजन में योगदान चैंपियनशिप जीत से कहीं अधिक है।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now