WWE दिग्गज The Rock की वापसी के कारण अन्य Superstars के काम पर पड़ा है प्रभाव, रेसलिंग दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

द रॉक इस समय WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा हैं
द रॉक इस समय WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा हैं

The Rock: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के लिए स्टोरीलाइन बिल्डअप देखने को मिला। शो में इस बार द रॉक (The Rock) नजर नहीं आए थे। ऐसे में कई फैंस इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने कहा है कि द रॉक के वापस आने के बाद इसका असर WWE प्रोडक्ट पर पड़ा है।

Ad

WWE में वापस आने के बाद द रॉक लाइव टीवी पर लगातार नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो लगभग हर बड़े सैगमेंट का हिस्सा भी बने हैं। इसी बीच Sportskeeda के शो Smack Talk के दौरान पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल, SP31 और रिक उच्चिनो ने कहा है कि रॉक की वजह से WWE के अन्य सैगमेंट कुछ खास नहीं लग रहे हैं।

रेसलिंग दिग्गज डच मेंटल ने कहा है कि द रॉक की वजह से और स्टार्स उतना बेहतर नहीं कर पा रहे हैं। द रॉक ने अब प्रोडक्ट के स्टैंडर्ड्स को बढ़ा दिया है। फैंस को भी ये पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा,

"इस समय सभी की तुलना द रॉक से हो रही है। हम ऐसा पहले भी देख चुके हैं। द रॉक WWE में एटीट्यूड एरा 2 लेकर आए हैं। लोगों को ये पसंद भी आ रहा है। अब TKO भी कहा रहा है कि आप तब तक गलत भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते हैं, जब तक आप द रॉक न हो।"

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania 40 में इन रिंग एक्शन का हिस्सा बनेंगे द रॉक

WrestleMania 40 की नाईट 1 में द रॉक और रोमन रेंस की टैग टीम जोड़ी का सामना कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस से होना है। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस मुकाबले को दिलचस्प बनाने के लिए द रॉक ने इसमें कई शर्तें भी जोड़ दी हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोडी इस मैच को जीत जाते हैं, तो मेन इवेंट में द ब्लडलाइन इंटरफेयर नहीं करेगी। अगर उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है, तो द ब्लडलाइन कुछ भी कर सकती है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मैच को बुक करती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications