John Cena Left for Africa Film Shooting: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने रेसलिंग जगत को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया। उन्होंने Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को धोखा दिया और द रॉक के साथ जुड़ गए। जॉन सीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में बात नहीं की और चले गए। अब द रॉक ने सीना के भविष्य को लेकर अपडेट दिया है।
जॉन सीना ने 2025 का मेंस Elimination Chamber मैच जीतकर WrestleMania 41 के लिए अपनी टिकट कटाई। वो साल के सबसे बड़े इवेंट में कोडी रोड्स का सामना अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए करेंगे। बता दें कि जॉन सीना ने हील टर्न लेकर द रॉक का साथ दिया और रोड्स पर खतरनाक तरीके से हमला किया। Elimination Chamber 2025 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जॉन सीना ने तो कुछ नहीं बोला लेकिन फाइनल बॉस द रॉक ने बड़ा खुलासा किया।
उन्होंने फैंस को बताया कि जॉन अपनी फिल्म की शूटिंग को जारी रखने के लक्ष्य से अफ्रीका के लिए निकल चुके हैं। यह उन फैंस के लिए बुरी खबर है, जो शॉकिंग हील टर्न के बाद सीना को WWE टीवी पर लगातार देखने की उम्मीद कर रहे थे। अब फैंस को सीना की दोबारा वापसी का इंतजार करना पड़ सकता है। शायद सीना और कुछ समय साप्ताहिक शोज़ से दूर रहेंगे। खैर, द रॉक ने कहा,
"वो (जॉन सीना) सुबह बुडापेस्ट से प्लेन में बैठकर यहां आए थे। अब वो अफ्रीका फिल्म की शूटिंग जारी रखने के लिए जा रहे हैं। इसे काम करने का एक लेवल बोलते हैं। जब वो यहां से निकले, तो मैंने उन्हें कुछ कहा। रेसलिंग में अमूमन दो चीजें बोली जाती हैं। उन्होंने मुझसे कहा, ‘मुझे बुलाने के लिए धन्यवाद।’ मैंने कहा, ‘मुझे आपके ऊपर गर्व है।’"
आप नीचे पूरा प्रेस कॉन्फ्रेंस देख सकते हैं:
द रॉक ने जॉन सीना के WWE Elimination Chamber में हील टर्न पर क्या कहा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही द रॉक ने जॉन सीना के हील टर्न पर बात की। रॉक ने बताया कि पहले ही इस बारे में परदे के पीछे बातचीत हो गई थी लेकिन किसी को भी पता नहीं था कि क्या होगा। रॉक ने कहा,
"हमने पहले इस बारे में बैकस्टेज साथ में सोचा और बात की। किसी को नहीं पता था कि क्या होने वाला था। शायद कुछ लोगों ने अनुमान लगा भी लिया होगा। मुझे लगता है कि यह पल शानदार था और निजी तौर पर मुझे यह पसंद भी आया।"