Roman Reigns: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में आखिरकार रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) का आमना-सामना देखने को मिला। फैंस को सालों से इन दोनों सुपरस्टार्स के फेस-ऑफ का इंतजार था। हालांकि, इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में हुए रोमन और रॉक के सैगमेंट को फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।
बता दें, कोडी रोड्स ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में अपने WrestleMania 40 प्रतिद्वंदी का खुलासा करने वाले थे। ऐसा लगा कि कोडी एक बार फिर ग्रैंडेस्ट स्टेज पर रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करेंगे। हालांकि, रोड्स ने यह कहते हुए चौंका दिया कि वो WrestleMania नहीं बल्कि किसी दूसरे इवेंट में ट्राइबल चीफ का सामना करेंगे। इसके बाद द रॉक की वापसी हुई और उनका रोमन रेंस के साथ स्टेयरडाउन देखने को मिला।
WWE ने इस फेस-ऑफ की वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की है और इस वीडियो के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। हैरानी की बात यह है कि इस वीडियो को लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिले हैं। यह चीज़ इस बात का संकेत है कि फैंस को कोडी रोड्स की जगह द रॉक को रोमन रेंस का WrestleMania प्रतिद्वंदी बनाया जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है।
The Rock vs Roman Reigns की वजह से WWE WrestleMania 40 में कई प्लान में बदलाव किए जाएंगे
इस बात में कोई शक नहीं है कि द रॉक vs रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की वजह से WWE को बिजनेस के हिसाब से काफी फायदा होने वाला है। हालांकि, यह मैच बुक किए जाने की वजह से कंपनी को WrestleMania 40 में अपने कई प्लान में बदलाव करना पड़ेगा। ऐसा लग रहा है कि अब Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स इस साल WrestleMania में सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए चुनौती देंगे।
सीएम पंक के चोटिल होने के बाद ड्रू मैकइंटायर भी WrestleMania 40 में सैथ के लिए परफेक्ट चैलेंजर होते। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि या तो यह प्लान कैंसिल कर दिया गया है या फिर ड्रू को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट मैच बना दिया जाएगा। देखा जाए तो दोनों वर्ल्ड चैंपियंस के WrestleMania के लिए चैलेंजर्स लगभग फाइनल हो चुके हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि WWE मेंस Elimination Chamber मैच को किस तरह बुक करने वाली है।