The Rock: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के बाद Raw में द रॉक (The Rock) ने अपने दुश्मन कोडी रोड्स के खिलाफ मैच के संकेत दिए थे। दोनों के बीच मैच कब होगा, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इन सभी चीज़ों के बावजूद द रॉक सोशल मीडिया पर आकर इस मैच को हाइप कर रहे हैं। द रॉक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए कोडी रोड्स को धमकी दी। उन्होंने कहा, "मुझे कूड़े को बारिश में बाहर निकालना पसंद है। मैं आपको (कोडी रोड्स) लहूलुहान कर दूंगा। जीवनभर आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। फाइनल बॉस जैसे ही सूरज ढलने के बाद आएंगे, आप, WWE स्टार्स और एक्जीक्यूटिव सदस्य इस चीज़ को याद रखेंगे। चीज़ों को इस तरह से नहीं होना चाहिए था लेकिन अब यही रास्ता है। फाइनल बॉस से पंगा नहीं लेना चाहिए क्योंकि अंत में उनकी ही चलती है।"आप नीचे यह पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने एक और पोस्ट डालते हुए अमेरिकन नाईटमेयर को धमकी दी और कहा, "नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को बधाई। आपने द रॉक की टिकट खरीद ली है और आप इस सफर का जीवनभर के लिए आनंद लेंगे। अपना हाथ खोलिए और गिफ्ट वापस लीजिए। आप दोबारा यह करके बताइए। मैं आपको और ज्यादा लहूलुहान कर दूंगा। क्या आप मुझे सुन रहे हैं? मैं आपसे जल्द ही मिलूंगा।"नीचे द रॉक की यह पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज द रॉक ने WrestleMania XL को लेकर सोशल मीडिया पर क्या कहा?द रॉक ने WrestleMania XL की नाईट 2 को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने कहा, "द फाइनल बॉस चीज़ों को तैयार करते हैं। मैं लंबी रेस पसंद करता हूं। WrestleMania की नाईट 2 भले ही इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई लेकिन अभी यह फाइनल बॉस सिनेमा का सिर्फ एक अध्याय है। आगे चीज़ें जारी रहेंगी।"आप नीचे द रॉक की यह पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने एक वीडियो पैकेज और डाला। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,"हर कोई फाइनल बॉस का ध्यान चाहता है, जब तक वो यह चीज़ दे नहीं देते। वो गलती कर देते हैं और उन्हें फिर पता चलता है।"आप नीचे द रॉक की यह पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Post