WWE दिग्गज The Rock ने बेटियों के साथ मेकओवर वीडियो किया शेयर, फैन ने अनोखा नाम देकर लूटी महफिल

WWE
WWE दिग्गज द रॉक ने पोस्ट किया गजब का वीडियो (Photo: WWE.com)

Fan Gave Unique Name The Rock Video: साल 2024 में WWE में द रॉक (The Rock) ने बहुत ही शानदार काम किया। हाल ही में हुए WWE रॉ (Raw) का Netflix डेब्यू शो में भी उनकी धमाकेदार एंट्री देखने को मिली। द ग्रेट वन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वो कोई ना कोई खास पोस्ट अपने फैंस के लिए करते हैं। इस बार उन्होंने एक दिल छू लेने वाला वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उनकी बेटियां जैजी और टिया उनका मेकअप कर रही हैं। अब इस पर लगातार फैंस के कमेंट्स सामने आ रहे हैं। एक फैन ने तो उनका अलग ही नाम रख दिया है, जिसके देखकर आप भी हंस पड़ेंगे।

Ad

पिछले साल WWE WrestleMania 40 में द रॉक का जलवा देखने को मिला था। नाईट 1 में उन्होंने रोमन रेंस के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स को मात दी थी। वहीं नाईट 2 में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में भी उनकी एंट्री देखने को मिली थी। अक्टूबर, 2024 में हुए Bad Blood के अंत में भी द ग्रेट वन ने अचानक आकर सभी को चौंका दिया था। Raw के Netflix डेब्यू शो में उनके कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिला। उन्होंने अपने दुश्मन कोडी की तारीफ की।

द रॉक ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वो बहुत मुस्कुरा रहे हैं। उनकी बेटियां खास अंदाज में उनका मेकअप कर रही हैं, जो एक मधुर पिता-बेटी के रिश्ते को प्रदर्शित करता है। मेकअप के बाद रॉक की शक्ल ही बदल गई है।

Ad

फैंस इस मनमोहक मोमेंट का मजा लेने से खुद को बिल्कुल भी नहीं रोक पाए। सभी ने मनोरंजक कमेंट कर द रॉक और उनकी बेटियों के बीच के इस प्यार की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने तो उन्हें चाचा चौधरी (भारतीय कॉमिक बुक सीरीज) कहकर पूरी महफिल ही लूट ली। आप इस खास कमेंट को नीचे देख सकते हैं।

फैन का कमेंट (Photo: The Rock Instagram Comments)
फैन का कमेंट (Photo: The Rock Instagram Comments)

क्या WWE Royal Rumble 2025 में द रॉक की होगी एंट्री?

Royal Rumble 2025 का आयोजन 1 फरवरी को होगा। मेंस रॉयल रंबल मैच में इस बार बड़े स्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। रोमन रेंस, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। कहा जा रहा है कि द रॉक भी मुकाबले में आकर फैंस को बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर बहुत मजा आएगा। वैसे द ग्रेट वन का आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में आना तो बनता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications