"सीमा लांघी जा चुकी है" -WWE दिग्गज The Rock ने Cody Rhodes को थप्पड़ मारने वाला वीडियो पोस्ट करते हुए चौंकाया

WWE दिग्गज द रॉक और कोडी रोड्स दुश्मन बन चुके हैं
WWE दिग्गज द रॉक और कोडी रोड्स दुश्मन बन चुके हैं

The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने कुछ हफ्ते पहले बेबीफेस के रूप में वापसी की थी। हालांकि, हाल ही में संपन्न हुए रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 किक-ऑफ प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से ही उनका अलग रूप देखने को मिल रहा है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रॉक ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को थप्पड़ मारते हुए सभी को चौंका दिया था। अब उन्होंने इस प्रेस कान्फ्रेंस से जुड़ा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।

पीपल्स चैंपियन ने इस वीडियो में रोड टू WrestleMania की शुरूआत होने के बारे में बात करते हुए कहा कि दशकों बाद WrestleMania को लेकर फैंस में इतना उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कोडी रोड्स पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमा लांघी जा चुकी है। WWE दिग्गज ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

"मेरा इस दुनिया में जन्म हुआ और मैं जीवन के हर पल का आनंद ले रहा हूं। दशकों बाद ऐसा देखने को मिल रहा है जब प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में WrestleMania को लेकर इस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है। यह काफी दुर्लभ है और यह हम सभी (रेसलर्स, कंपनी, फैंस) के लिए काफी शानदार और एक्साइटिंग चीज़ है। आपके हीरो (कोडी रोड्स) को पता चल गया कि क्या होता है जब आप हमारे परिवार का अपमान करते हैं। सीमा लांघी जा चुकी है। हम किसी के लिए भी नियमों का पालन नहीं करते हैं। रोड टू WrestleMania की शुरूआत हो चुकी है।"

WWE दिग्गज The Rock और Roman Reigns इस हफ्ते SmackDown में आएंगे नज़र?

पिछले हफ्ते SmackDown में पॉल हेमन को छोड़कर द ब्लडलाइन का कोई भी मेंबर नज़र नहीं आया था। बता दें, पॉल ने बैकस्टेज सैगमेंट में ट्रिपल एच के सामने खुलासा किया था कि द रॉक और रोमन रेंस की इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए वापसी होने वाली है

देखा जाए तो रॉक & रोमन की द गेम के साथ टेंशन काफी बढ़ चुकी है और ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच सैगमेंट देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि कोडी रोड्स भी इस संभावित सैगमेंट के दौरान मौजूद रहेंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now