The Rock ने Roman Reigns के खिलाफ संभावित मैच को लेकर दिया अब तक का सबसे बड़ा बयान, WWE WrestleMania में होगा ऐतिहासिक मुकाबला?

..
WWE दिग्गज द रॉक ने दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज द रॉक ने दिया बड़ा बयान

The Rock & Roman Reigns: साल 2024 में WWE फैंस को आखिरकार एक ड्रीम मैच के पूरे संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। यहां बात द रॉक (The Rock) vs रोमन रेंस (Roman Reigns) मैच की हो रही है। हाल ही में ग्रेट वन ने ट्राइबल चीफ के खिलाफ मैच के बारे में बात की है।

1 जनवरी को हुए Raw के Day 1 स्पेशल एपिसोड में द रॉक ने एक सैगमेंट के दौरान WWE में चौंकाने वाली वापसी की थी। आने के बाद उन्होंने जिंदर महल की बेइज्जती करते हुए उन्हें पीपल्स एल्बो लगाया था। इसके बाद उन्होंने हेड ऑफ द टेबल शब्द का प्रयोग करके रोमन के खिलाफ मैच का बड़ा संकेत दिया था।

हाल ही में खबर सामने आई थी कि द रॉक अब TKO Group Holdings के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हो गए हैं। ESPN First Take के साथ बात करते हुए रॉक ने कहा कि पहले एक मौका था, जहां वो रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ सकते थे। उन्होंने कहा कि अगर वो रोमन रेंस से लड़ते हैं, तो यह WrestleMania इतिहास का सबसे बड़ा मेन इवेंट होगा।

रोमन रेंस को WWE का सबसे बड़ा मेगास्टार कहें तो गलत नहीं होगा। उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बने हुए तीन साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। हाल ही में उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1238 दिन के आंकड़े को पार किया था। अब वो कंपनी के इतिहास के सबसे ज्यादा समय तक वर्ल्ड चैंपियन रहने वाले स्टार्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि द रॉक vs रोमन रेंस मैच WrestleMania 40 के मेन इवेंट में हो सकता है।

WWE दिग्गज The Rock ने Roman Reigns के खिलाफ मैच के संकेत एक और इंटरव्यू में दिए

WWE का मालिकाना हक रखने वाली TKO Group Holdings के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने पर द रॉक ने खुशी जाहिर की। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान CEO Ari Emanuel की तारीफ की। उन्होंने यहां टेबल और एक्नॉलेज जैसे शब्दों का उपयोग किया। निश्चित ही द रॉक शब्दों के जरिए रोमन रेंस के खिलाफ मैच के लगातार संकेत दे रहे हैं। अब देखना होगा कि दोनों के बीच मुकाबला कब देखने मिलेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now