"मैं इसे देखने के लिए..." - WWE दिग्गज द अंडरटेकर और केन की मजाकिया वीडियो हुई वायरल, पूर्व चैंपियन ने भी किया चौंकाने वाला दावा

WWE, The Undertaker, Kane,
केन और द अंडरटेकर को WWE में ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन कहा जाता है (Photo: WWE.com)

The Undertaker And Kane Funny Entrance: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) और केन (Kane) के मजाकिया एंट्रेंस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस एंट्रेंस को WWE 2k24 गेम में किया गया था। अब इस चीज़ को लेकर कोफी किंग्सटन ने चौंकाने वाला दावा किया है।

Ad

बता दें, अंडरटेकर और केन गेम में न्यू डे के थीम सॉन्ग पर साल 2014 के द उसोज़ की तरह एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोफी किंग्सटन को यह मजाकिया वीडियो काफी पसंद आया है। अब कोफी इस एंट्रेंस को असल जिंदगी में होते हुए देखना चाहते हैं।

किंग्सटन ने हाल ही में केन और द अंडरटेकर की इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा,

"मैं इसे असल जिंदगी में देखने के लिए कुछ भी करूंगा"

भले ही, कोफी किंग्सटन WWE में द अंडरटेकर और केन को न्यू डे के थीम सॉन्ग पर द उसोज़ के स्टाइटल में एंट्री करते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि यह चीज़ असल जिंदगी में कभी देखने को नहीं मिल पाएगी।

Ad

द अंडरटेकर ने अपने WWE करियर में हुई बेकार घटना को किया याद

द अंडरटेकर ने क्रिस वैन विलीट को दिए इंटरव्यू में अपने करियर के दौरान हुई बेकार घटना को याद किया। अंडरटेकर ने बताया कि उन्होंने एक बार कर्ट एंगल के खिलाफ मैच के लिए स्नेकस्किन पैंट्स पहनी थी। फिनोम की स्टाइलिस्ट यह पैंट डिजाइन नहीं करना चाहती थी लेकिन दिग्गज ने उन्हें आखिरकार ऐसा करने के लिए मना लिया था।

हालांकि, द अंडरटेकर का यह पैंट पहनना बड़ी गलती साबित हुई। WWE हॉल ऑफ फेमर ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"मैंने कर्ट एंगल के खिलाफ मैच में स्नेकस्किन पैंट्स पहनी थी और मुझे आज भी इसका मलाल है। वो काफी बेकार थे। काफी लंबे समय तक यह अफवाह थी कि मैं अपने पैंट्स भूल गया था और मैंने स्नेकस्किन पैंट्स गॉडफादर से उधार ली थी। वो पैंट्स मेरे थे। टेरी एंडरसन ने पूरे करियर के दौरान मेरे गियर को डिजाइन किया था। जब मैंने उन्हें मेरे लिए पाइथन पैंट्स डिजाइन करने को कहा तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया था। हालांकि, मैं जिद पर अड़ा रहा और मुझे लगा कि यह कूल होगा। मैं बाइकर हूं और मुझपर स्नेकस्किन पैंट्स नहीं सूट कर रही थी। मुझे यह सोशल मीडिया पर अक्सर दिख जाती है।"

द अंडरटेकर आखिरी बार WrestleMania XL में नज़र आए थे जहां उन्होंने रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच के दौरान द रॉक को चोकस्लैम दे दिया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications