"मैंने Brock Lesnar के WWE छोड़ने के फैसले का समर्थन किया था" - दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: WWE में द अंडरटेकर (The Undertaker) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की राइवलरी काफी यादगार रही थी। यही नहीं, ब्रॉक लैसनर ने ही द अंडरटेकर के रेसलमेनिया (WrestleMania) में अनडिफिटेड स्ट्रीक का अंत किया था। ब्रॉक लैसनर द्वारा द अंडरटेकर की स्ट्रीक का अंत होने की चर्चा आज भी की जाती है। फिनोम का भी मानना है कि उनकी स्ट्रीक तोड़ने के लिए बीस्ट बेस्ट च्वाइस नहीं थे।

Ad

बता दें, द अंडरटेकर के ब्रॉक लैसनर के साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं और डैडमैन ने हाल ही में Inside the Ropes को दिए इंटरव्यू में इस बारे में चर्चा की। द अंडरटेकर ने कहा-

"मैं और ब्रॉक हमेशा से करीब रहे हैं। हम दोनों कई मौकों पर साथ बैठकर कई अलग-अलग चीज़ों के बारे में बात कर चुके हैं।"
Ad

द अंडरटेकर ने यह भी कहा कि ब्रॉक लैसनर ने WWE छोड़ने से पहले इस बारे में उनसे बात की थी और डैडमैन ने उस वक्त बीस्ट के फैसले का समर्थन किया था। उन्होंने कहा-

"जब वो (ब्रॉक लैसनर) कंपनी छोड़ने के बारे में सोच रहे थे तो मेरे पास आए थे। सभी लोग उस वक्त ब्रॉक लैसनर को कह रहे थे कि WWE छोड़ना बहुत बड़ी गलती होगी। हालांकि, मैंने ब्रॉक लैसनर के कंपनी छोड़ने के फैसले को सपोर्ट किया था।"

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने ब्रॉक लैसनर की जमकर तारीफ की

Ad

द अंडरटेकर ने इस इंटरव्यू के दौरान ब्रॉक लैसनर की रेसलर के रूप में मानसिकता और नॉलेज की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ब्रॉक लैसनर को रेसलिंग बिजनेस के प्रति नॉलेज के लिए पर्याप्त क्रेडिट नहीं मिलता है। द अंडरटेकर ने WrestleMania 30 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें कंकशन होने के बाद लैसनर उनके लिए वहां मौजूद थे।

द अंडरटेकर ने कहा-

"एंबुलेंस के पीछे ब्रॉक और विंस मौजूद थे। विंस ने हॉस्पिटल जाने के लिए WrestleMania छोड़ दिया था और ब्रॉक या तो विंस के साथ थे या उनके बगल में किसी दूसरी कार में। यह चीज़ दर्शाती है कि ब्रॉक लैसनर कितने अच्छे इंसान हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications