Brock Lesnar: WWE अक्सर रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का टाइटल मैच बुक करती है। हालांकि, इस साल इस चीज़ में बदलाव देखने को मिला है और लैसनर WrestleMania 39 में ओमोस (Omos) के खिलाफ मैच का हिस्सा होंगे। अब WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने बीस्ट के इस मैच को लेकर चिंता जाहिर की है।
बता दें, ब्रॉक लैसनर का ओमोस के खिलाफ मैच बुक होने से पहले उनके WrestleMania 39 में गुंथर या बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच होने की अटकलें लगाई जा रही थी। द अंडरटेकर ने हाल ही में Daily Mail को दिए इंटरव्यू में ब्रॉक लैसनर vs ओमोस मैच के बारे में बात की और इस दौरान उन्होंने कहा-
"मैं इस बात को लेकर चिंतित हूं कि वहां क्या होने वाला है। मुझे ओमोस से काफी उम्मीदें हैं, उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है और यह कठिन है क्योंकि उन्हें बुक करना काफी मुश्किल काम है। कोई भी ब्रॉक लैसनर के स्तर पर नहीं है और उनके खिलाफ किसी को मैच करना काफी कठिन है और यह ऐसा नहीं है जैसा यह अतीत में आंद्रे द जायंट के साथ था।"
द अंडरटेकर ने इस दौरान ओमोस के बारे में खुलकर बात की और उन्होंने कहा-
"वो एक अट्रैक्शन हैं, वो हर हफ्ते टीवी पर नज़र आने वाले शख्स नहीं हैं, उन्हें स्पेशल होना जरूरी है और उन्हें प्रोटेक्ट करने की जरूरत है। वो काफी विशालकाय हैं और उनके सामने ब्रॉक लैसनर छोटे पड़ जाते हैं। यह अक्सर देखने को नहीं मिलता। यह मैच रोचक होना चाहिए। मैं देखने को उत्सुक हूं कि यह कैसे काम करेगा, लेकिन ओमोस अच्छे इंसान हैं।"
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच से पहले ओमोस की जमकर की तारीफ
Daily Mail को दिए इस इंटरव्यू के दौरान द अंडरटेकर ने ओमोस की काफी तारीफ भी की और वो उनसे काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं। द अंडरटेकर ने कहा-
"मैं ओमोस से काफी प्रभावित हूं। वो अभी भी टैलेंट डेवलप कर रहे हैं और वो अच्छे इंसान हैं। मैं तारीफ करके उन्हें नुकसान पहुंचा रहा हूं क्योंकि वो इस वक्त एक हील हैं लेकिन वो सचमुच काफी अच्छे हैं। वो बेहतर बनना चाहते हैं।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।