नन्हे फैन ने WWE दिग्गज The Undertaker की तरह कपड़े पहनकर दिग्गज से की मुलाकात, डैडमैन ने 4 शब्दों में दी प्रतिक्रिया

द अंडरटेकर रिटायर हो चुके हैं
द अंडरटेकर रिटायर हो चुके हैं

The Undertaker: एक हालिया फोटो इवेंट में एक नन्हा फैन WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) की ड्रेस में उनसे मिलता हुआ नज़र आया। डैडमैन यह देखकर काफी खुश हुए और उन्होंने इस चीज़ को लेकर 4 शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है। अंडरटेकर को रिटायर हुए 3 साल बीत चुका है।

Ad

हालांकि, वो अभी भी खास मौकों पर WWE टीवी पर नज़र आते रहते हैं। वो आखिरी बार कुछ हफ्ते पहले NXT के एक एपिसोड में नज़र आए थे। फिनोम हाल ही में WWE fan meet-and-greet इवेंट के दौरान नज़र आए। इस इवेंट के दौरान एक नन्हा फैन अंडरटेकर के कॉस्ट्यूम में मौजूद था। टेकर अपने फैन को इस अंदाज में देखकर काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने उस फैन को मिनी टेकर कहा।

Ad

WWE दिग्गज The Undertaker के कैरेक्टर से बाहर निकलने की वजह से फैंस उनसे नाखुश थे

द अंडरटेकर को WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक कैरेक्टर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने 30 साल लंबे करियर के दौरान अपने कैरेक्टर को प्रोटेक्ट किया था। हालांकि, रिटायरमेंट लेने के बाद डैडमैन सोशल मीडिया, रियल लाइफ में कई बार अपने कैरेक्टर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे चुके हैं और कई फैंस इससे खुश नहीं हैं।

डैडमैन ने Manchester Evening News को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की और उन्होंने कहा-

"यह काफी मजाकिया है क्योंकि मैं आखिरी शख्स था जिसने बिजनेस और कैरेक्टर को प्रोटेक्ट करने में काफी मेहनत की थी। मुझे लोगों से नफरत मिलना काफी फनी है, वो मेरी नॉर्मल आवाज सुनते हैं और मुझे सामान्य चीज़ों के बारे में बात करते हुए देखते हैं। लोग मुझसे नफरत इसलिए करते हैं क्योंकि लोगों का मानना है कि मैंने उनका बचपन बर्बाद कर दिया। क्या मैंने? मैं आखिरी शख्स था। आप मुझपर अपना गुस्सा निकालेंगे?
youtube-cover

द अंडरटेकर ने WrestleMania 36 में बोनयार्ड मैच में एजे स्टाइल्स को हराया था और यह उनके करियर का आखिरी मैच था। वहीं, उन्होंने Survivor Series 2020 के जरिए अपने रेसलिंग करियर को अलविदा कह दिया था। बता दें, फिनोम हाल ही में NXT के एक एपिसोड में नज़र आकर ब्रॉन ब्रेकर पर हमला करते हुए दिखाई दिए थे। यह देखना रोचक होगा कि टेकर एक आखिरी मैच के लिए रिटायरमेंट से वापसी करते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications