The Undertaker: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने कई दशकों तक दुनिया की सबसे रेसलिंग कंपनी में परफॉर्म किया था। यही कारण है कि उन्हें WWE के अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स के फिनिशर मूव द्वारा हिट किया जा चुका है। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को भी फिनोम को अपना फिनिशर RKO देने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है।
डैडमैन ने हाल ही में अपने Patreon पर Q&A सेशन के दौरान रैंडी ऑर्टन के मूव को सबसे बेहतरीन मूव्स में से एक बताया जो कि उन्हें अपने करियर के दौरान हिट किया गया। उन्होंने रैंडी की तारीफ करते हुए कहा कि वो इस मूव को काफी अच्छे तरीके से देते हैं। WWE दिग्गज The Undertaker ने इस बारे में बात करते हुए कहा,
"मैं जब अच्छे से भाग-दौड़ कर पा रहा था तो RKO खाना मजेदार होता था। रैंडी इस मूव को काफी अच्छे से अंजाम देते हैं लेकिन अगर आपकी टाइमिंग सही होती है तो आप काफी अच्छे से लैंड कर सकते हैं। इस मूव का शरीर पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता था।"
बता दें, रैंडी ऑर्टन ने साल 2005 में द अंडरटेकर के साथ अपने फिउड के दौरान उन्हें कई बार RKO लगाया था। रैंडी को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के एक महीने बाद इस टाइटल को गंवाने के बाद इस फिउड के जरिए एक नए स्तर पर पहुंचने में मदद मिली थी।
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने WrestleMania XL नाईट 2 में वापसी की थी
WrestleMania XL नाईट 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने कोडी रोड्स के खिलाफ अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। जब द रॉक इस मुकाबले के दौरान रोमन की मदद करने के लिए एरीना में आ गए तो थोड़ी देर बाद घंटा बजा और अंधेरा छा गया। इसके बाद जब एरीना में लाईट आई तो रॉक के पीछे द अंडरटेकर खड़े थे।
इसके बाद टेकर ने फाइनल बॉस को चोकस्लैम देकर धराशाई कर दिया और एरीना में अंधेरा छाने के बाद ये दोनों दिग्गज रिंग से गायब हो गए। पहले द अंडरटेकर की जगह द रॉक के सबसे बड़े दुश्मन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को इस मुकाबले में दखल कराने का प्लान था। हालांकि, WWE उनके साथ किसी डील पर पहुंच नहीं पाई थी।