WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने पूर्व चैंपियन की रोमन रेंस से जलन पर दी खास प्रतिक्रिया, अनुभव साझा करते हुए दिया बड़ा बयान

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने रखे अपने मन के विचार (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने रखे अपने मन के विचार (Photo: WWE.com)

The Undertaker on Logan Paul Getting Envious of Roman Reigns: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) हाल में लोगन पॉल (Logan Paul) के शो Impaulsive पर नजर आए। यहां पर लोगन ने कहा कि वह रोमन रेंस से जलते हैं। इसके पीछे का कारण उन्होंने बताया कि वह अपने शरीर, सेहत और अपनी बेहतर स्थिति को दांव पर नहीं लगाते हैं, बल्कि स्टोरी को बताने का प्रयास करते हैं और फैंस उसको पसंद करते हैं।

Ad

लोगन ने तारीफ भी की, लेकिन साथ ही कहा कि यह बहुत मुश्किल है कि आप कैसे लोगों को अपनी स्टोरी के साथ जोड़ पाएंगे कि आप कौन हैं। द अंडरटेकर ने कहा कि यह मुश्किल नहीं है। उन्होंने इसके बारे में बताया कि इसमें समय लगता है। टेकर ने साथ ही बताया कि जब कोई बाहर से आता है तो क्या होता है। उन्होंने कहा,

"इसमें समय लगता है, खासकर तब जब कोई बाहर से आ रहा हो। आपको कितने दो, तीन साल हुए हैं। तीन साल में मैं बड़ी मुश्किल से अपने बूट्स बांध पाता था। यह पूरा प्रॉसेस है, लेकिन यह प्रयास करने और फेल होने जैसा है। आपको वह चीज ढूंढनी होगी, कि आप क्या चाहते हैं? आप चाहते हैं कि वह नैचुरल दिखे, वह असली दिखे। आपको कई बार तो यह होता है कि वह लोग और मैं उनको यह हमेशा ही बताता हूं कि आप मुझे एक रेसलर नहीं लगते हैं। आप ऐसे इंसान लग रहे हैं, जो किसी रेसलर की तरह या उससे बेहतर होने का प्रयास कर रहे हैं। आप वह बनने का प्रयास कर रहे हैं, जो आपने टीवी पर देखा है। मुझे आपके साथ वह महसूस नहीं होता है, मुझे यह लगता है कि यह बेहद अच्छी बात है।"

आप उनकी बातचीत का अंश यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE सुपरस्टार लोगन पॉल ने अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?

लोगन पॉल का आखिरी WWE मैच SummerSlam 2024 में एलए नाइट के खिलाफ हुआ था। इस मैच में लोगन अपनी WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को डिफेंड कर रहे थे। लोगन ने मैच को जीतने के प्रयास में ब्रास नकल्स का भी इस्तेमाल किया था। इसके बावजूद वह नाइट के BFT के आगे चित हो गए थे और अपना टाइटल हार गए

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications